Ishan Kishan update: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने तो चार महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर ली है, मगर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इशान पंड्या की टीम से बाहर हो गए हैं और वो दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पंड्या पिछले चार महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. पिछले साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट ने उन्हें मैदान से बाहर रहने पर मजबूर कर दिया था, मगर अब उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट से मैदान पर धमाकेदार वापसी की और चार महीने में खेले अपने पहले मैच में तीन ओवर में दो विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
इस टूर्नामेंट में पंड्या रिलायंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रिलायंस ने भारत पेट्रोलियम के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया. पंड्या के अलावा मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा, नेहल वधेरा और पीयूष चावला भी इस मैच के लिए रिलायंस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, मगर रिलायंस की प्लेइंग इलेवन से इशान किशन का नाम गायब दिखा. पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि इशान डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट खेल सकते हैं, मगर रिलायंस के पहले मैच में वो नजर नहीं आए. क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार वो इस टूर्नामेंट में पंड्या की रिलांयस टीम की बजाय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
इशान को लेकर बवाल
इशान ने भारत के लिए अपना पिछला मैच नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वो मानसिक थकान का हवाला देकर साउथ अफ्रीका दौरे से लौट आए थे. जिसके बाद से ही इशान बाहर हैं. हालांकि उन्हें लेकर बवाल भी मचा हुआ है, क्योंकि वो घरेलू क्रिकेट नहीं खेले. बीसीसीआई सचिव जय शाह की चेतावनी के बावजूद वो अपनी टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले. जिसके बाद ऐसे भी कयास लगाए जाने लगे कि इशान आईपीएल के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं. ऐसी भी खबरें आ रही थी कि उन्होंने वडोदरा में हार्दिक और क्रुणाल के साथ ट्रेनिंग की, मगर अब वो डीवाई पाटिल में पंड्या की ही टीम में नजर नहीं आए.
ये भी पढ़ें: