इशान किशन साल 2023 में तीनों फॉर्मेट की भारतीय टीम का हिस्सा थे और तब भारत के नंबर एक विकेटकीपर थे. लेकिन पिछले छह महीनों में सब बदल गया. वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं और बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट भी छिन चुका है. इस बारे में इशान किशन ने अब दिल की बात कही है. उन्होंने कहा कि वह काफी समय था. सब ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि वे खेल से ब्रेक लेना चाहते थे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं समझी. इशान ने यह भी बताया कि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वे क्यों रणजी ट्रॉफी में झारखंड की ओर से नहीं खेले.
ADVERTISEMENT
इशान ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि पिछले छह महीनों में जो कुछ हुआ वह डिप्रेसिंग था. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. इशान ने कहा,
यह डिप्रेसिंग था. आज मैं यह नहीं कहूंगा कि सब कुछ सही था. मेरे लिए यह सब कुछ आसान नहीं था. काफी बुरे हालात से गुजरा हूं. मेरे दिमाग में ये सब चलता रहा कि यार क्या हो गया, क्यों हो गया, मेरे साथ क्यों. जब मैं परफॉर्म कर रहा था तब यह सब मेरे साथ हुआ.
इशान किशन ने ब्रेक लेने पर क्या कहा
इशान ने ब्रेक लेने के बारे में पूछे जाने पर कहा,
मैं रन बना रहा था और फिर मैं बेंच पर बैठा था. टीम स्पोर्ट में ऐसा हो सकता है. लेकिन मुझे ट्रेवल की थकान महसूस हुई. इसका मतलब था कि कुछ गड़बड़ थी, मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा था और मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया. हालांकि दुख की बात है कि मेरे परिवार या कुछ करीबी लोगों को छोड़कर किसी ने मुझे नहीं समझा.
इशान किशन रणजी ट्रॉफी 2024 क्यों नहीं खेले
बीसीसीआई ने इशान से घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा था. तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा था कि उन्हें वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा. लेकिन इशान नहीं गए. वे इसके उलट हार्दिक पंड्या के साथ ट्रेनिंग करते देखे गए थे. इशान ने रणजी ट्रॉफी न हीं खेलने पर कहा कि उन्होंने ब्रेक लिया था. टीम इंडिया में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होता है. लेकिन उन्होंने तो ब्रेक लिया था तो घरेलू क्रिकेट में खेलना समझ से परे था. वह उस स्थिति में नहीं थे कि खेल सके. इशान ने कहा,
अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू मैचों में खेलने जाते हैं तो यह समझ से परे है. फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेल लेते.
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जय शाह ने रोहित शर्मा को दी ये दो टूर्नामेंट जीतने की जिम्मेदारी, बोले- हमारे कप्तान ने...
IND vs ZIM: पहले टी20 में करारी हार के बाद इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, जानें किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका