नई दिल्ली। वीजा में देरी के कारण अफगानिस्तान के अंडर-19 विश्व कप अभियान को रोक दिया गया है. टीम को फिलहाल वेस्टइंडीज में होना चाहिए था लेकिन टीम नहीं पहुंच पाई जिसके कारण अफगानिस्तान के अभ्यास मैचों को रद्द कर दिया गया है. अफगानिस्तान के अभ्यास मैच 10 और 12 जनवरी को सेंट किट्स एंड नेविस और सेंट पॉल में इंग्लैंड और यूएई के खिलाफ थे. अफगानिस्तान को ग्रुप सी में पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 16 जनवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी और उसके बाद 18 और 20 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने नहीं बताया पूरा मामला
आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘‘ अफगानिस्तान टीम वीजा लेने में विलंब के कारण अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है. मामले का हल निकालने की कोशिशें जारी है.’’ आईसीसी ने यह नहीं बताया कि वीजा लेने में दिक्कत किन कारणों से आई. आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा,‘‘ अफगानिस्तान टीम वीजा मिलने में विलंब के कारण अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है. मामले का हल निकालने के लिए बातचीत जारी है.’’ वेस्टइंडीज जाने के लिए अधिकांश लोगों को अमेरिका का ट्रांजिट वीजा चाहिये होता है. तालिबान के अफगानिस्तान में सत्तारूढ होने के बाद वहां से अंतरराष्ट्रीय यात्रा मुश्किल हो गई है. टेटली ने कहा,‘‘ हमने अभ्यास मैचों का कार्यक्रम फिर से तैयार किया है ताकि टीमें अपनी तैयारी कर सकें.’’ इंग्लैंड की टीम अब यूएई से 11 जनवरी को खेलेगी.
न्यूजीलैंड ने पिछले साल नवंबर में कोविड -19 संबंधित क्वारंटीन मुद्दों के कारण टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. यूरोप क्वालीफायर में क्वालीफाई करने से चूकने वाले स्कॉटलैंड ने ग्रुप डी में न्यूजीलैंड की जगह ली है जिसमें श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं.
अंडर-19 विश्व कप 14 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा. इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर लीग नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. बाकी टीमें प्लेट मुकाबले में नौ से 16वें स्थान के लिए खेलेंगी और यह मुख्य टूर्नामेंट के साथ-साथ चलेगा. बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आखिरी एडिशन जीता था.