जेम्स एंडरसन को संन्यास लेने का फरमान, ब्रेंडन मैक्कलम मैसेज देने न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए, साथ में गोल्फ खेला और बोले- अब हो गया

जेम्स एंडरसन हाल ही में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेले थे. उन्होंने पांच में से चार मुकाबले खेले थे और 10 विकेट लिए थे. इस दौरान उन्होंने 700वां टेस्ट विकेट लिया था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट में 700वां विकेट लिया था.

जेम्स एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट में 700वां विकेट लिया था.

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन 187 टेस्ट मैच खेले हैं.

जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट ले चुके हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट करियर को अलविदा कहने जा रहे हैं. अगस्त में वे करियर का आखिरी टेस्ट खेल सकते हैं. इंग्लिश टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने पिछले दिनों उनसे इस बारे में बात की और बताया कि टीम अब भविष्य की तरफ देख रही है. ब्रिटिश वेबसाइट दी गार्जियन ने यह रिपोर्ट दी है. इसमें कहा गया है कि मैक्कलम हाल ही में पांच दिन के लिए न्यूजीलैंड से इंग्लैंड आए थे. यहां पर उन्होंने एंडरसन के साथ गोल्फ खेला और आगे की प्लानिंग बताई.

 

इंग्लैंड को अपने यहां पर गर्मियों में वेस्ट इंडीज और श्रीलंका से तीन-तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में उसकी सीरीज है और इस दौरान ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाला मैच एंडरसन के करियर का आखिरी हो सकता है. एंडरसन हाल ही में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेले थे. उन्होंने पांच में से चार मुकाबले खेले थे और 10 विकेट लिए थे. इस सीरीज के दौरान उन्होंने 700वां टेस्ट विकेट लिया था. उन्होंने इसके बाद कहा था कि वे अच्छी स्थिति में हैं और आगामी गर्मियों का इंतजार कर रहे हैं.

 

एंडरसन के पास अभी टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बॉलर बनने का मौका है. वे शेन वॉर्न के 708 विकेट से केवल नौ कदम पीछे हैं. सबसे आगे मुथैया मुरलीधरन हैं जिनके नाम 800 विकेट हैं. 41 साल के एंडरसन के नाम 187 टेस्ट हैं.

 

इंग्लैंड का ध्यान एशेज सीरीज पर

 

इंग्लैंड का ध्यान अभी एशेज सीरीज पर है. इसके लिए मैक्कलम और बेन स्टोक्स टीम तैयार कर रहे हैं. इनका ध्यान अब जॉश टंग, मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्स को मौके देने पर है. भारत दौरे के बाद मैक्कलम से जब पूछा गया था कि क्या एंडरसन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे तो उन्होंने कहा था, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. किसे पता उसके लिए आखिरी मैच कब होगा लेकिन अभी के लिए जिम्मी के होने का आनंद लीजिए. वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त रिसॉर्स है.' 

 

ये भी पढे़ं

Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी
अब इंग्लैंड में नहीं होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? लगातार दो खिताबी मुकाबले हारने के बाद BCCI ने ICC से ऐसा क्या कह दिया

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share