बड़ी खबर: वर्ल्‍ड कप में बल्‍ले से गदर मचाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्‍यास, कभी नहीं खेला IPL

आयरलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर केविन ओ'ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आयरलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर केविन ओ'ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट, 153 वनडे और 110 टी20 मुकाबले खेले.  केविन ओ'ब्रायन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 5850 रन और 172 विकेट हैं. वे 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. इस पारी के बूते आयरलैंड ने वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े उलटफेर में से एक किया. उनकी पहचान एक कमाल के ऑलराउंडर की रही लेकिन उन्हें कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला.

 

केविन ओ'ब्रायन ने टि्वटर पर पोस्ट लिखकर संन्यास लेने के फैसले की जानकारी दी. इसमें उन्होंने लिखा कि उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद रिटायर होने की उम्मीद रखी थी लेकिन अवसर कम होने के चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे देश के लिए 16 साल और 389 मैच खेलने के बाद आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद मेरा करियर समाप्त करने का फैसला किया था लेकिन पिछले वर्ल्ड कप के बाद से मुझे आयरिश टीम में जगह नहीं मिली है. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स और मैनेजमेंट कहीं और देख रहा है.'

 

 

कोचिंग पर है फोकस

उन्होंने आगे लिखा, 'आयरलैंड के लिए खेलते हुए मैंने हरेक मिनट का लुत्फ लिया, कई दोस्त बनाए और देश के लिए खेलते हुए मेरे पास कई खुशनुमा यादें हैं. अब मेरे जीवन और करियर की अगली स्टेज की बारी है, यह सही समय है. मैं आयरलैंड में अपनी कोचिंग एकेडमी को बढ़ाना चाहता हूं और आने वाले समय में कुछ कमाल के अवसर मिलने वाले हैं. मैं विदेश में कोचिंग के अनुभव को बढ़ाना चाहता हूं और उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ इंटरनेशनल और पेशेवर टीमों के साथ मौके मिलेंगे.'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share