नाइट राइडर्स (Knight Riders) ने उन 14 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जो अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) की टीम का हिस्सा बनेंगे. ये खिलाड़ी यूएई इंटरनेशनल लीग टी20 में हिस्सा लेंगे. इस ऐलान करते हुए सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि हमने वर्ल्ड लेवल पर भी कदम रख दिया है. हम नई दिशा और प्लानिंग से आगे बढ़ना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
कई स्टार्स टीम में शामिल
आईपीएल में केकेआर, सीपीएल में टीकेआर और ILT20 में एडीकेआर की टीमें हैं. हमने अपनी टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रखा है जो एडीकेआर का भी हिस्सा हैं. हम काफी खुश हैं कि जॉनी बेयरस्टो भी नाइट राइडर्स के परिवार का हिस्सा बन चुके हैं. हम इसलिए भी काफी खुश हैं क्योंकि हमारी टीम में अकील हुसैन, रवि रामपाल, अली खान, कॉलिन इनग्राम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. हम यहां पॉल स्टर्लिंग, चरिथ असालंका, केनार लुईस, लाहिरू कुमारा, रेमन रीफर और ब्रैंडन ग्लवर को परिवार में मौका मिला है. बता दें कि आंद्रे रसेल का आईपीएल में अलग ही रंग देखने को मिलता है. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि ये बल्लेबाज इस टीम के साथ भी धमाल मचाएगा. रसेल ने आईपीएल में अब तक कुल 175 छक्के लगाए हैं.
बता दें कि नाइट राइडर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला ग्लोबल ब्रैंड है. नाइट राइडर्स में कुल तीन प्रोफेशनल टीमें हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स, और अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीमें शामिल हैं. केकेआर की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है जहां दो बार टीम ने चैंपियनशिप जीता है.
2023 ILT20 के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम: सुनील नरेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज), आंद्रे रसेल (जमैका/वेस्टइंडीज), जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), लाहिरू कुमारा (श्रीलंका), चरित असलंका (श्रीलंका), कॉलिन इनग्राम (दक्षिण) अफ्रीका), अकील होसेन (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज), सीक्कुगे प्रसन्ना (श्रीलंका), रवि रामपॉल (त्रिनिदाद और टोबैगो/वेस्टइंडीज), रेमन रीफर (बारबाडोस/वेस्टइंडीज), केनर लुईस (जमैका/वेस्टइंडीज), अली खान (संयुक्त राज्य अमेरिका), ब्रैंडन ग्लोवर (नीदरलैंड).
ADVERTISEMENT