लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग की 16 अगस्त से होगी शुरुआत, 7 टीमों के बीच टक्कर, ब्रेट ली- दिलशान जैसे दिग्गज होंगे शामिल

Legends Intercontinental T20 League: लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग का पहला एडिशन 16 से 29 अगस्त, 2024 तक अमेरिका के टेक्सास के मूसा स्टेडियम में होगा 

Profile

SportsTak

लेजेंड्स लीग लॉन्च के दौरान ब्रेट ली, ग्रीन स्वान, पार्थिव पटेल और दिलशान

लेजेंड्स लीग लॉन्च के दौरान ब्रेट ली, ग्रीन स्वान, पार्थिव पटेल और दिलशान

Highlights:

Legends Intercontinental T20 League: लीग की शुरुआत 16 अगस्त से होगी

Legends Intercontinental T20 League: कुल 7 टीमों के बीच होगी टक्कर

अमेरिका स्थित ब्रोसिड स्पोर्ट्स एलएलसी ने गुरुवार को नई दिल्ली के शांगरी-ला होटल में एक प्रेस इवेंट के दौरान लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग के उद्घाटन एडिशन के शुभारंभ की घोषणा की. कई महाद्वीपों के दिग्गज सितारों से लैस यह लीग 16 से 29 अगस्त, 2024 तक अमेरिका के टेक्सास के मूसा स्टेडियम में होने वाली है. इस अवसर पर भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली मौजूद थे, जिन्होंने लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग के ब्रैंड सपोर्टर्स के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

 

16 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत


लीग के सीईओ और पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री विशाल शर्मा ने टीमों, टूर्नामेंट के प्रोग्राम और मार्की खिलाड़ियों के नामों का अनावरण किया, जो क्रिकेट के लिए एक शानदार उत्सव होने का वादा करता है. 16 अगस्त को शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें-इंडो किंग्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो रेंजर्स, अमेरिकन मावेरिक्स, ट्रांस-तस्मान टाइटन्स, अफ्रीकन लायंस और कैरेबियन वाइकिंग्स भाग लेंगी. सभी टीमें उद्घाटन संस्करण के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. लिट-20 एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी. कुल 24 रोमांचक मैच खेले जाएंगे, जिनमें प्रत्येक दिन डबल-हेडर होंगे. सेमीफाइनल 27 अगस्त को होगा, उसके बाद 28 अगस्त को ग्रैंड फिनाले होगा.

 

नवगठित लीग के बारे में बात करते हुए श्री विशाल शर्मा ने कहा, "हम लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग को लॉन्च करके रोमांचित हैं, जिसमें विभिन्न महाद्वीपों के दिग्गज सितारे शानदार क्रिकेट शो पेश करेंगे. अमेरिका में क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है, और हमारा मानना ​​है कि अमेरिका में मौजूद क्रिकेट फैन्स के लिए लेजेंड्स लीग शुरू करने का यह एक आदर्श समय है. लीग के पीछे का विचार इस नए बाजार को उन दिग्गज सितारों से परिचित कराना है, जिन्होंने अपने करियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं और अपनी प्रतिभा के माध्यम से हमें खेल से प्यार करने पर मजबूर किया है. यह किसी खास चीज की शुरुआत है, और हम इस खास मौके पर आज हमारे साथ मौजूद पार्थिव पटेल, ब्रेट ली, टीएम दिलशान और ग्रीम स्वान जैसे सितारों के साथ इस यात्रा पर निकलने के लिए उत्साहित हैं."

 

दिलशान- ब्रेट ली जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा

 

लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिलशान ने कहा, "मुझे लगता है कि लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग कमाल की होने वाली है. हम अपनी यादें साझा कर सकते हैं. वे दिन जब हम साथ खेलते थे, मैदान पर लड़ते थे और बेहतरीन प्रतिद्वंद्विता साझा करते थे. फिर भी, लोग लेजेंड्स को खेलते हुए देखना चाहते हैं. इसलिए, मैं उत्साहित हूं और क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं."

लीग को अपना समर्थन देते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ली ने कहा, "हमारे लिए यह देखना हमेशा शानदार होता है कि मैंने अपने पूरे करियर में जिन खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, वे हमारे साथ हैं. मुझे लगता है कि यह देखना शानदार है कि खेल में ऐसा हो सकता है. यह हमें फिर से बराबरी करने का मौका देता है. और अब जब हमारी टीम के सामने लेजेंड्स हैं, तो यह बहुत मजेदार होने वाला है. इसलिए खिलाड़ियों के लिए क्या रोमांचक होने वाला है, इसका इंतजार है और यह उत्सुकता पूर्ण है."

 

ग्रीम स्वान, टीएम दिलशान और लियाम प्लंकेट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग के उद्घाटन सत्र में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की पूरी सूची की घोषणा की जाएगी.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024: करियर में दो विकेट लेने वाले गेंदबाज की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी, ऐन मौके पर वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड में बड़ा बदलाव

IPL 2024: यश दयाल पर बुरी तरह भड़के विराट कोहली, गुस्से में बोतल फेंक दी गाली, फील्डिंग में किया ये इशारा, VIDEO

IPL 2024: CSK के सीईओ का मुंबई इंडियंस पर हमला, कहा- हम कभी टीम के मामलों में दखल नहीं देते, धोनी ने…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share