अमेरिका पर भी चढ़ा धोनी का रंग, डोनाल्ड ट्रंप को गोल्फ में दी टक्कर, VIDEO

एमएस धोनी अमेरिका में टेनिस और गोल्फ का लुफ्त उठा रहे हैं. धोनी को पहले यूएस ओपन तो अब डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया है. धोनी अपने दोस्तों के साथ अमेरिका गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Highlights:

एमएस धोनी फिलहाल अमेरिका में हैं.धोनी को यूएस ओपन देखते हुए देखा गया था.लेकिन अब वो डोनाल्ड ट्रंफ के साथ गोल्फ खेलते हुए नजर आए हैं.

एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल अमेरिका में हैं और टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं. इस दौरान वो कई बड़ी हस्तियों से मिल रहे हैं. इसी बीच धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गुरुवार को ही हमने धोनी यूएस ओपन देखते और अल्कराज का मैच देखते देखा था. लेकिन अब धोनी को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते हुए देखा गया है. दोनों के बीच एक फ्रेंडली मैच हुआ.

 

 

 

एमएस धोनी और ट्रंप दोनों ही गोल्फ के कपड़ों में नजर आए. धोनी का लंबे बाल वाला लुक सामने आया जबकि ट्रंप ने लाल कलर का मागा की टोपी पहनी थी. हालांकि इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. क्योंकि धोनी को एक तरफ जहां बेहद शांत माना जाता है. जबकि ट्रंप को राजनीति में काफी आक्रामक माना जाता है.

 

अल्कराज का देखा मैच


बता दें कि, धोनी US ओपन टेनिस का मैच देखते नजर आए. उन्होंने मेंस सिंगल्स में कार्लोस अल्कारेज और अलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखा. धोनी अल्कारेज के पीछे अपने 2 दोस्तों के साथ बैठे नजर आए. 42 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में CSK को कुल 5 IPL ट्रॉफी दिलाई हैं. उन्होंने अब तक IPL से संन्यास नहीं लिया है. वह 2024 के सीजन में भी टूर्नामेंट खेलते नजर आ सकते हैं.

 

बता दें कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. माही अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं और साल 2024 आईपीएल उनका आखिरी सीजन हो सकता है. धोनी आईपीएल के ब्रेक के दौरान खूब मेनहत करते हैं और फिर सीजन में आकर धमाल मचाते हैं.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह ने किया इस खिलाड़ी का जमकर सपोर्ट, कहा- जो ये कर सकता है वो रोहित- विराट भी नहीं कर सकते

इंटरनेट पर फिर छाए एमएस धोनी, कार्लोस अल्कराज का मैच देखने पहुंचे न्यूयॉर्क, VIDEO वायरल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share