MS Dhoni nick name: महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के ऐसे कप्तान जिन्होंने भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. 2007 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी खिताब भारत ने उनके नेतृत्व में ही जीते थे. धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल के जरिए अभी भी खेल के मैदान पर सक्रिय हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. इस टीम ने भी उनकी कप्तानी में काफी कामयाबी हासिल की. सीएसके के नाम पांच आईपीएल खिताब है और यह टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीमों में से हैं. धोनी ने अपने खेल के साथ ही कई निकनेम भी बटोरे.
ADVERTISEMENT
धोनी को कप्तान के तौर पर कामयाबी हासिल करने की वजह से 'कैप्टन कूल' कहा जाता है. ऐसा उन्हें उनके मैदान पर शांत स्वभाव के चलते कहते हैं. इसके अलावा 'माही', 'एमएसडी', 'माही भाई', 'धोनी', 'फिनिशर' कहकर भी उन्हें बुलाया जाता है. लेकिन धोनी जब क्रिकेटर नहीं बने थे तब भी उनका एक निकनेम था और यह उन्हें परिवार से मिला था. इस निकनेम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं और बहुत सारे फैंस को तो पता ही नहीं है. लेकिन धोनी ने खुद से एक अपने निकनेम की कहानी सुनाई थी. उन्होंने बताया था कि उनका निकनेम 'मही' था. महेंद्र का छोटा रूप है. धोनी ने इस बारे में कहा-
मेरा निकनेम माही है. लेकिन पहले यह मही हुआ करता था जो मेरे नाम का शॉर्ट रूप है. इसके बाद सब लोग मुझे माही कहने लगे तो बेहतर है कि एक ही नाम रखा जाए.
धोनी को करियर के आखिरी दिनों में सभी लोग माही भाई कहने लगे. वे खुद टीम में आने वाले खिलाड़ियों से कहा करते थे कि उन्हें सर कहने की बजाए 'एमएसडी', 'माही' या 'माही भाई' कहा जाए. ऐसे में सभी लोग 'माही भाई' ही कहने लगे. धोनी को एक निकनेम चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने से भी मिला है. लगातार यहां टीम को कामयाबी दिलाने से तमिलनाडु के फैंस ने उन्हें 'थला' कहना शुरू किया. इसके बाद से वे सीएसके फैंस के लिए 'थला' हो गए.
धोनी ने दिसंबर 2004 में भारतीय क्रिकेट में कदम रखा था. उनका पहला इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ वनडे के रूप में था. दिसंबर 2005 में उन्होंने पहला टेस्ट खेला तो दिसंबर 2006 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. उनका आखिरी वनडे जुलाई 2019 में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के तौर पर था तो आखिरी टेस्ट दिसंबर 2014 और आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी 2019 में था. इस बात की तगड़ी संभावनाएं हैं कि आईपीएल 2024 के साथ वे पूरी तरह से खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट से दूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-