PMXI vs PAK: पाकिस्तान से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किस बात पर मांगी माफ़ी, स्कोरबोर्ड पर हुई ये बड़ी गलती, जानें क्या है मामला ?

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभ्यास मैच खेल रही है. जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक बड़ी गलती हो गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

पाकिस्तान बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच

पाकिस्तान बनाम प्राइम मिनिस्टर इलेवन मैच

Story Highlights:

पाकिस्तान और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच जारी अभ्यास मैच

पाकिस्तान से गलती के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मांगी माफ़ी

टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभ्यास मैच खेल रही है. इस दौरान कैनबरा में होने वाले मैच में जहां पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने मैच में पकड़ बनाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ब्रॉडकास्टर टीम से स्कोरबोर्ड पर एक भारी गलती हो गई. जिस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में सफाई देते हुए माफ़ी भी मांग डाली.

 

'पाकी' शब्द से मचा बवाल 


दरअसल, कैनबरा में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले अभ्यास मैच में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के सामने पाकिस्तान की टीम खेलने उतरी. पाकिस्तान की टीम इस दौरान जैसे ही खेलने उतरी तो स्कोरबोर्ड पर पाकिस्तान का शॉर्ट फॉर्म 'PAK' की जगह ब्रॉडकास्ट टीम ने 'PAKI' पाकी शब्द का इस्तेमाल किया. जिसे देखते ही ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार डैनी सईद ने तुरंत ट्वीट कर डाला. उनका ट्वीट वायरल हो चला और कई फैंस ने इस पर नाराजगी जताई. क्योंकि 'पाकी' शब्द एशिया में पाकिस्तान के लोगों के लिए अपमानजनक माना जाता है.    

 

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा ?


अब इसी 'पाकी' शब्द पर जैसे ही बवाल हुआ तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाद में सफाई देते हुए तुरंत गलती को स्वीकार और बताया कि ये ग्राफिक एक डेटा द्वारा अपने आप चलाया गया था. जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के लिए पहले कभी नहीं किया गया. ये सपष्ट रूप से काफी खेदजनक बात है और इसे बाद में तुरंत मैन्युअल तरीके से सही किया गया.

 

 

शान मसूद ने जड़ा दोहरा 


वहीं मैच की बात करें तो पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान बने शान मसूद ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के सामने 298 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के से 201 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली. जिससे पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर डाली और दूसरे दिन के अंत तक प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने दो विकेट पर 149 रन बना डाले थे. पाकिस्तान की टीम अभी भी पहली पारी के आधार पर 242 रन आगे है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share