नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट एक बार फिर नस्लवाद के मुद्दे को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है. इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशर के पूर्व क्रिकेटर अजीम रफीक ने ब्रिटेन की संसदीय कमेटी के सामने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के टेस्ट कप्तान जो रूट को झूठा बता डाला जबकि यह भी बताया कि कैसे अंग्रेज खिलाड़ी उन्हें परेशान करते थे और उनके साथ बुरा बर्ताव भी होता था.
ADVERTISEMENT
अपने कुत्ते के नाम 'केविन' से बुलाते थे
रफीक ने संसदीय समिति के सामने कहा कि उन्हें केविन नाम से बुलाया जाता था. इस शब्द से उन्हें इसलिए आपत्ति है क्योंकि यह एक तरह की नस्लीय टिपण्णी थी. उनकी काउंटी टीम यॉर्कशर के पूर्व कप्तान गैरी बैलेंस और उनके दोस्त एलेक्स हेल्स दोनों उन्हें केविन कहते थे. इस शब्द का इस्तेमाल वह दोनों लोगों के रंग को देखकर ही बोलते थे. जबकि हेल्स ने तो अपने कुत्ते का नाम भी केविन रखा था क्योंकि उसका रंग काला था.
रूट सब कैसे भूल सकते हैं
वहीं इंग्लैंड कप्तान जो रूट पर आरोप लगाते हुए रफीक ने कहा, “रूट की ये बात बिल्कुल गलत है कि कभी उनके सामने मुझपर नस्लभेदी टिप्पणी नहीं की गई. मुझे रूट की बात सुनकर बेहद दुख हुआ क्योंकि वो गैरी बैलेंस के साथ ही रहते थे. रात में कई पार्टियों में उनके सामने मुझपर नस्लभेदी टिप्पणियां की गई. उन्हें ये याद नहीं होगा और ये बताता है कि ये सब कितनी आम बात है और उन्हें कुछ याद ही नहीं.”
जबरन पीनी पड़ी शराब
इन सबके अलावा अंत में रफीक ने एक और बड़ा खुलासा किया और बताया कि कैसे उन्हें शराब पिलाने के लिए जबरन मजबूर किया गया था. रफीक ने कहा, "मेरे लोकल क्रिकेट क्लब में 15 साल की उम्र में जबरन मेरा मुंह खोलकर मुंह में शराब डाली गई. जिस खिलाड़ी ने ये काम किया है वो यॉर्कशर और हैंपशर के लिए खेला है. इसके बाद मैंने 2012 तक शराब नहीं छुई लेकिन उसके बाद मुझे लगने लगा कि यॉर्कशर की टीम में रहने के लिए मुझे शराब पीनी ही पड़ेगी."
बता दें कि पाकिस्तान से इंग्लैंड में बसे अजीम ने क्रिकेट की शुरुआत इसी देश में की और साल 2009 से उन्होंने इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में कदम रखा. अपने करियर के दौरान उन्होंने 39 प्रथम श्रेणी, 35 लिस्ट ए (वनडे) और 95 टी20 मैच खेले. जिसमें उनके नाम क्रमशः 873, 252, और 153 रन दर्ज हैं. जबकि इन तीनों श्रेणियों में 72, 43 और 102 विकेट भी शामिल हैं. अजीम दायें हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते थे.
ADVERTISEMENT