पांच टी20 वर्ल्ड कप समेत कुल 448 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करने वाले पाकिस्तान के दिग्गज अंपायर अलीम डार ने अपने 20 साल के प्रोफेशनल करियर को खत्म करने का फैसला कर लिया है. डार ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे. वो 2003 से 2023 तक इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे.
ADVERTISEMENT
अलीम डार अभी पाकिस्तान के एलीट पैनल में हैं और आईसीसी इंटरनेशनल पैनल में पाकिस्तान के चार अंपायरों में शामिल हैं. उन्होंने संन्यास की जानकारी देते हुए कहा-
हर शानदार सफर का आखिर में अंत होता है और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और चैरिटी के काम पर ध्यान लगाऊं. मेरा हॉस्पिटल प्रोजेक्ट और बाकी के काम मेरे दिल के काफी करीब है और उसे मेरे पूरे अटैंशन की जरूरत है.
उन्होंने कहा-
अंपायरिंग लगभग 25 सालों से मेरी जिंदगी रही है और मुझे इस पीढ़ी के महानतम खिलाड़ियों से जुड़े कुछ सबसे प्रतिष्ठित मैचों में अंपायरिंग करने का मौका मिला है.
अलीम डार ने 1986-98 तक 17 फर्स्ट क्लास मैच और 18 लिस्ट ए मैच खेलने के बाद 1999 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी अंपायरिंग में पदार्पण किया था. वो 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 और पांच टी20 विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं. डार आईपीएल में भी अंपायरिंग कर चुके है. उन्होंने 2008 से 2014 के बीच 38 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग की थी.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT