भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज की हुई सर्जरी, इतने दिन बाद होगी मैदान पर वापसी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की सर्जरी हो चुकी है. लंदन में बाबर एंड कंपनी के स्टार गेंदबाज की सर्जरी हुई. इस गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाजों को एशिया कप में खूब तंग किया था.

Profile

SportsTak

लंदन में हुई नसीम शाह की सर्जरी

लंदन में हुई नसीम शाह की सर्जरी

Highlights:

नसीम शाह की सर्जरी हो चुकी हैपाकिस्तानी गेंदबाज की लंदन में सर्जरी हुईएशिया कप में चोटिल हो गए थे नसीम

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने का सपना उस वक्त टूट गया जब एशिया कप में वो चोटिल हो गए थे. भारत के खिलाफ ये गेंदबाज चोटिल होकर बाहर हो गया था. बाद में स्कैन से पता चला था कि नसीम अपना कंधा चोटिल कर बैठे हैं. ऐसे में आखिरी ऑप्शन सर्जरी ही थी. और अब नसीम शाह की लंदन में कंधे की सर्जरी हो चुकी है. नसीम की कंधे की सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है.

 

नसीम की टेंडन की सर्जरी हुई है. सर्जरी के बाद उन्हें 4 से 6 हफ्ते के आराम के लिए कहा गया है. ऐसे में स्टार गेंदबाज इसके बाद ही मैदान पर उतर पाएगा.

 

 

 

वापसी करने में लगेगा समय


बता दें कि भारतीय बल्लेबाज जब शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की गेंदों पर अटैक कर रहे थे, तब नसीम इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें ज्यादा रन नहीं पड़ रहे थे. नसीम अपनी स्विंग से टीम के कप्तान रोहित शर्मा को काफी ज्यादा तंग कर रहे थे. ऐसे में नसीम की रफ्तार और स्विंग इस वर्ल्ड कप में भी दूसरी टीमों पर भारी पड़ती. लेकिन उनके चोटिल होने से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है.

 

हसन अली ने किया है रिप्लेस


बता दें कि नसीम शाह की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम के भीतर हसन अली ने रिप्लेस किया है. पाकिस्तान ने जब वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया था तब ये भी बता दिया था कि हसन अली नसीम की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए हैं. पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने उस दौरान कहा था कि, हमें कोई ऐसा गेंदबाज चाहिए था जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सके और हसन इसके लिए परफेक्ट हैं. हसन नई और पुरानी दोनों से गेंदबाजी कर सकते हैं. हसन अली ने साल जून 2022 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए वनडे मुकाबला खेला था.

 

ये भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने जोड़े हाथ, दोस्तों से की ये खास गुजारिश, कहा- घर पर रहकर...

पाकिस्तानी टीम रोज उठा रही है बिरयानी का लुत्फ, ऑलराउंडर बोला- इसलिए हमारा खेल धीमा हो रहा है

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share