ऋषभ पंत को लेकर डीडीसीए ने की खास अपील, फैंस को दिया ये स्पेशल मैसेज

स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त रोड एक्सीडेंट हो गया था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

स्टार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त रोड एक्सीडेंट हो गया था. पंत की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई. हालांकि पंत ने यहां जैसे तैसे अपनी जान बचाई और गाड़ी से बाहर निकले. उनकी गाड़ी में तुरंत ही आग लग गई थी. पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं. जब से वो अस्पताल में भर्ती हुए हैं तब से कई लोग उनसे मिल चुके हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर का भी नाम शामिल है.

 

लेकिन इन सबके बीच अब दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने लोगों के लिए स्पेशल मैसेज दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोई भी पंत से मिलने अस्पताल न जाएं क्योंकि इससे इंफेक्शन का खतरा और बढ़ जाएगा.

 

डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने कहा, "जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए, क्योंकि संक्रमण की संभावना है. पंत से मिलने के लिए कोई वीआईपी मूवमेंट नहीं होना चाहिए और उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए, क्योंकि पंत के लिए संक्रमण की संभावना है. वह स्थिर है और अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं. हमारे बीसीसीआई के डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह इसकी निगरानी कर रहे हैं. अभी वह यहां भर्ती रहेंगे. उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने को एक गड्ढे से बचाने की कोशिश की.

 

नहीं मानी घरवालों की बात
पंत ने जब रात में दिल्ली से रुड़की के लिए निकलने का मन बनाया था. उस समय घर वालों ने उन्हें रात में आने से मना कर दिया था. इसकी जानकारी देते हुए पंत के पुराने सोनेट क्रिकेट क्लब के कोच देवेन्द्र शर्मा ने टाइम्स से बातचीत में बताया कि मेरी उनके घर वालों से बात हुई थी. तो उन्होंने पंत को रात में निकलने से मना किया था. जिस पर पंत ने कहा था कि ये तो रहा रुड़की, अभी थोड़ी देर में पहुंच जाऊंगा. इस तरह पंत माने नहीं.

 

वहीं देवेन्द्र ने आगे कहा, "मैंने भी पंत से कई बार कहा है कि खुद से कार ना चलाया करें और एक ड्राइवर साथ में रख लें. लेकिन वह गाड़ी चलाने के काफी शौक़ीन हैं. वह पहले भी कई बार दिल्ली से रुड़की अकेले जा चुके हैं. मैं लगातार उनके परिवार से सम्पर्क में हूं. अभी तक सब कुछ सही है."

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share