साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से खेल से दूर हैं. भारत के खिलाफ फाइनल उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था. इसके बाद से साउथ अफ्रीकी टीम वेस्ट इंडीज का दौरा कर चुकी है. अब आयरलैंड सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. डिकॉक के पास क्रिकेट साउथ अफ्रीका का कॉन्ट्रेक्ट नहीं है लेकिन उन्होंने आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है. उन्होंने टेस्ट और वनडे से ही संन्यास लिया है. लेकिन टी20 इंटरनेशनल से उनकी दूरी कई सवाल खड़े कर रही है. साउथ अफ्रीका के वनडे और टी20 कोच रॉब वाल्टर को भी डिकॉक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ADVERTISEMENT
साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच वाल्टर से आयरलैंड सीरीज के लिए टीम के ऐलान के वक्त डिकॉक को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने कहा, पूरी ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ पता नहीं है. अगले कुछ समय तक मेरी और उसकी कोई बात नहीं होगी. मुझे नहीं पता कि वह फिर से साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहता है. मैं उसके लिए दरवाजा खुला छोड़ा हुआ है ताकि जब भी उसे ठीक लगे वह बात कर सके. हो सकता है ऐसा कभी न हो.
डिकॉक ने टेस्ट और वनडे कब छोड़ा
डिकॉक ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. पिछले साल भारत में वर्ल्ड कप खेलने के बाद उन्होंने वनडे को भी अलविदा कह दिया. तब वाल्टर ने कहा था कि डिकॉक सभी तरह के इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर होना चाहता है लेकिन उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मनाया गया है. इसके लिए उसे द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने की छूट दी गई है. डिकॉक टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
अमेरिका-वेस्ट इंडीज में जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद से डिकॉक मेजर लीग क्रिकेट में खेल चुके हैं और अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं. वे आगे चलकर साउथ अफ्रीका टी20 और आईपीएल खेलेंगे.
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: 'भारतीयों को हराने में...', ऑस्ट्रेलियाई सूरमा ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित सेना को क्या चेतावनी दे दी?
भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से ठीक पहले बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड जाकर करने लगा ये काम
ENG vs SL: श्रीलंका ने साढ़े तीन दिन में इंग्लैंड को पीटा, आखिरी टेस्ट 8 विकेट से जीतकर तोड़ा अंग्रेजों का सपना, चौथी बार इंग्लिश धरती पर मिली जीत
ADVERTISEMENT