भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान को कड़े मुकाबले में मात दी थी. अक्टूबर 2022 में आखिरी गेंद तक चली टक्कर में टीम इंडिया को चार विकेट से कामयाबी मिली थी. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने विनिंग शॉट लगाया था. अब आठ महीने बाद उन्होंने बताया कि आखिरी ओवर में क्या हाल था और कैसे विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें आखिरी गेंद को खेलने के टिप्स दिए थे. अश्विन ने बताया कि कोहली ने उन्हें आखिरी गेंद को खेलने के लिए सात ऑप्शन दिए थे.
ADVERTISEMENT
आईसीसी वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप में जब मैं आखिरी गेंद के लिए पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग को आया तब विराट कोहली ने मुझे एक गेंद को खेलने के लिए सात ऑप्शन दिए. अगर मैं उतना काबिल होता तो नंबर आठ पर बैटिंग नहीं कर रहा होता. मैंने खुद से ही यह कहा. उसे तो नहीं कह सका. जब मैंने उसकी आंखों में देखा तो वह जोश से भरा हुआ था. वह अलग ही दुनिया में था. मैं ही धरती पर आ जाता हूं. विराट ने गजब की पारी खेली. कमाल के मैचों में से एक.'
अश्विन जब मैदान पर आए तब भारत को एक गेंद में दो रन चाहिए थे. आखिरी ओवर फेंक रहे मोहम्मद नवाज ने पहले वाइड फेंक दी और फिर जब सही डाली तब अश्विन ने उसे मिड ऑफ के ऊपर से मारकर रन बटोर लिया. अश्विन ने बताया कि नवाज ने जब वाइड फेंकी तो उन्हें लग गया कि मैच वह जीत जाएंगे.
उन्होंने कहा, 'जिस पल नवाज ने वाइड फेंकी मैं समझ गया कि मैं कॉन्टेस्ट जीत गया हूं. क्रिकेट कई तरह से कई संदेश देता है और उसी पल मैं पॉजीटिव हुआ और मैच जिताया. मुझे लगता है कि इस मैच के बारे में मैं सोने से पहले हर रात को सोचता हूं और वीडियो देखिए क्या होता अगर गेंद मेरे पैड पर लगती. यह काफी करीब थी. शायद मैच मुझे ही खत्म करना था लेकिन विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेली. यह उन कमाल के मैचों में से था जिसका मैं हिस्सा बना.'
कैसे जीता था भारत
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ को लगातार दो छक्के लगाकर मैच में भारत की वापसी कराई थी. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए आठ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में भारत लड़खड़ा गया था. उसने 31 रन पर चार विकेट खो दिए थे मगर कोहली और हार्दिक पंड्या (40) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े जिससे भारत लक्ष्य के करीब पहुंचा.
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, बुमराह-राहुल इस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी! अय्यर के रिकवर होने में हो रही देरी
मोहाली को World Cup 2023 मैच नहीं मिलने पर बवाल, राजनेताओं ने एकदूसरे को घेरा तो BCCI से आया खरा जवाब
आईपीएल टीमों ने चार युवा भारतीय खिलाड़ियों की BCCI से की शिकायत, IPL 2023 में कई बार नियम-कायदे तोड़ने का आरोप