पिता राहुल द्रविड़ के नक्शे कदम पर बेटा समित, कर्नाटक जूनियर की तरफ से खेलते हुए लगाया लेजेंड का ट्रेड मार्क शॉट, VIDEO

Rahul dravid son: राहुल द्रविड़ के बेटे समित उन्हीं की राह पर चल रहे हैं और कमाल के शॉट खेल रहे हैं. कर्नाटक के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट में समित ने अपने पिता की तरह ही शॉट खेला.

Profile

Neeraj Singh

कट शॉट खेलते राहुल द्रविड़ (L) और उन्ही की कॉपी करते बेटे समित (R)

कट शॉट खेलते राहुल द्रविड़ (L) और उन्ही की कॉपी करते बेटे समित (R)

Highlights:

Rahul dravid son: राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक के लिए अंडर 16 टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं

Rahul dravid son: अपने पिता की तरह समित ने भी टूर्नामेंट में शानदार शॉट खेला

राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच नहीं हैं बल्कि वो अपने बेटे समित को भी क्रिकेट में काफी ज्यादा गाइड करते हैं. ऐसे में द्रविड़ का बेटा समित जूनियर क्रिकेट में कर्नाटक के लिए कमाल दिखा रहा है और अंडर 16 डोमेस्टिक टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखा रहा है. समित कर्नाटक की तरफ से ऑलराउंडर हैं जो अपने पिता की राह पर ही चल रहे हैं. समित मैदान पर अपने पिता की भी कॉपी कर रहे हैं और उन्हीं की तरह शॉट्स खेल रहे हैं.

 

कर्नाटक के लिए खेला मैच


बता दें कि टीम इंडिया के लेजेंड्री बैटर राहुल द्रविड़ अपने कट शॉट और कवर ड्राइव के लिए जाने जाते थे. अंडर 16 टूर्नामेंट में समित को अपने पिता की तरह कट शॉट खेलते हुए देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर एक क्लिप खूब वायरल हो रही है. लैंकाशर के खिलाफ समित ने ये शॉट खेला.

 

 

 

समित ने खेला द्रविड़ जैसा कट शॉट


समित ने शानदार बल्लेबाजी की. वो बैकफुट पर गए और फिर उन्होंने पूरी ताकत से शॉट खेला. शॉर्ट पाइंट फील्डर के पास से गेंद होती हुई सीधे बाउंड्री पर चली गई. राहुल द्रविड़ को भारतीय फैंस ने मैदान पर सालों तक देखा और उनके शॉट्स को एंजॉय किया.

 

बता दें कि राहुल द्रविड़ फिलहाल इंटरनेशनल ड्यूटी पर हैं और सीनियर टीम के साथ रहते हैं. लेकिन द्रविड़ अपने बेटों पर पैनी नजर रखते हैं. समित की तकनीक में भी अब द्रविड़ की झलक दिख रही है. बता दें कि द्रविड़ जब फ्री होते हैं तब वो उनकी पत्नी विजेता के साथ समित का मैच देखने जाते हैं. ऐसे में फिलहाल समित की तुलना उनके पिता से करना ठीक नहीं होगा. राहुल द्रविड़ ने अपने इंटरनेशनल करियर में जो हासिल किया है उसे पाना कई क्रिकेटर्स का सपना है लेकिन वहां तक बेहद कम ही पहुंच पाते हैं. ऐसे में अगर द्रविड़ के बेटे समित इस मुकाम तक पहुंचते हैं तो द्रविड़ का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
 

ये भी पढ़ें :- 

24.75 करोड़ के गेंदबाज की रिंकू सिंह ने निकाली हवा, KKR के खेमे में छक्का जड़कर मचाई खलबली, देखें Video

IPL 2024, Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार यादव की मुंबई इंडियंस में इस सीजन वापसी होगी या नहीं? जानिए किस तारीख को होगा बड़ा फैसला

ऋषभ पंत ने कार हादसे से पहले आखिरी IPL मैच कब और कहां खेला था, यह आंकड़ा कर देगा हैरान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share