भारत में जारी घरेलू क्रिकेट का रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन अब अपने नॉकआउट स्टेज में आ चुका है. इसका दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच, जबकि पहला सेमीफाइनल मैच केरल और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. जिसमें विदर्भ के लिए पहले दिन ध्रुव शोरे (74) और दानिश मलेवर (79) ने शानदार पारी खेली. जिससे मुंबई की टीम संकट में फंस चुकी है. विदर्भ ने पहले दिन पांच विकेट पर 308 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. जबकि पहले सेमीफाइनल में सचिन बेबी (69 रन नाबाद) की पारी से केरल ने अपनी स्थिति संभाल रखी है.
ADVERTISEMENT
संकट में फंसी मुंबई
नागपुर में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ के कप्तान अक्षर वाडकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज अथर्व तायदे (4) जल्दी चलते बने. लेकिन ध्रुव शोरे ने 109 गेंद में नौ चौके से 74 रन की बेहतरीन पारी खेली. जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले दानिश मलेवर ने भी 157 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 79 रन बनाए. जिससे विदर्भ की टीम ने पहले दिन 88 ओवर में पांच विकेट पर 305 रन का टोटल बनाया. मुंबई के लिए पहले दिन उनके प्रमुख तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहित विकेट नहीं ले सके. जबकि शिवम दुबे और शम्स मुलानी ने दो-दो विकेट निकाले.
सचिन और अजहरुद्दीन ने केरल को संभाला
वहीं केरल और गुजरात के बीच पहला सेमीफाइनल अहमदाबाद के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन 157 रन पर चार विकेट खोकर केरल की टीम बैकफुट पर नजर आ रही थी. लेकिन तभी कप्तान सचिन बेबी ने 193 गेंद में पहले दिन की समाप्ति तक आठ चौके से 69 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि उनके साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 66 गेंद में तीन चौके से 30 रन बनाकर टिके रहे. जिससे केरल ने दिन के अंत तक 89 ओवरों में चार विकेट पर 206 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-