300 Runs In T20 Match : T20 मैच में 324 रनों की सुनामी, 38 साल के खिलाड़ी ने 12 छक्के से ठोके 144 रन, फिर 4 विकेट लेकर दिलाई विशाल जीत

इंग्लैंड के एक टी20 मैच में कुल 324 रन बने और ससेक्स की तरफ से रवि बोपारा ने 12 छक्के से 144 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां इन दिनों आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन का रोमांच जारी है. वहीं इंग्लैंड में इन दिनों सेकंड इलेवन टी20 टूर्नामेंट जारी है. जिसमें 36वां मैच ससेक्स सेकंड इलेवन और मिडिलसेक्स सेकंड इलेवन के बीच लंदन में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड के 38 साल के खिलाड़ी रवि बोपारा ने गेंद और बल्ले से कहर बरपा डाला. रवि ने ससेक्स की कप्तानी करते हुए पहले 12 छक्के और 14 चौके से 49 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी में तीन ओवर के स्पेल में 4 विकेट लेकर ससेक्स को 194 रनों की विशाल जीत दिला डाली.

 

बोपारा ने ठोके 12 छक्के 


ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा ने लंदन के रिचमंड क्रिकेट क्लब के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद ससेक्स के एक समय 67 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रवि बोपारा ने गेंदबाजों की क्लास लगा डाली. 38 साल के बोपारा ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और 49 गेंदों में 14 चौके व 12 छक्कों से 144 रनों की विशाल पारी खेल डाली. जबकि 20 गेंदों में छह छक्के और दो चौके से 53 रनों की पारी जॉर्ज गार्टन ने भी खेली. जिससे ससेक्स की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 324 रनों का टी20 क्रिकेट में विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. मिडिलसेक्स की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट इशान कौशल ने लिए.

 

130 पर सिमटी मिडिलसेक्स 


325 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिडिलसेक्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 49 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गिर गए थे. इसके बाद उनकी टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 130 रनों पर ही सिमट गई. ससेक्स के लिए बल्ले से 144 रनों की पारी खेलने वाले बोपारा ने गेंदबाजी में तीन ओवर के स्पेल में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए और मैच के हीरो रहे. इस तरह रवि के गेंद और बल्ले से कमाल के चलते ससेक्स ने 194 रनों की टी20 क्रिकेट में विशाल जीत दर्ज कर डाली. 

 

ये भी पढ़े :- 

Ruturaj Gaikwad : 4 मैच 4 फिफ्टी, गुजरात के खिलाफ गरजे गायकवाड़, नो बॉल से मिला जीवनदान तो 60 रनों की पारी से हार्दिक की टीम को खदेड़ा

Darshan Nalkande कौन है? हार्दिक पंड्या ने IPL 2023 के पहले क्वालिफायर में उतारा अनजान चेहरा, ले चुका है 4 गेंद में 4 विकेट
IPL 2023 Playoffs के स्कोरकार्ड में क्यों आ रहा है पेड़ का निशान? वजह जानकर BCCI के लिए ताली बजाएंगे!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share