टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय क्रिकेट टीम की सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि, बीसीसीआई को सेलेक्शन मीटिंग के लिए ब्रॉडकास्ट राइट्स बेच देने चाहिए. इससे न सिर्फ बोर्ड को पैसे कमाने में फायदा होगा बल्कि सेलेक्टर्स भी फिर जिम्मेदारी से अपना फैसला लेंगे. शास्त्री ने कहा कि, ये आइडिया जल्द ही सच्चाई में तब्दील हो सकता है और इसके बाद सेलेक्टर्स 5 गुना ज्यादा कमाई करेंगे.
ADVERTISEMENT
सेलेक्टर्स बनेंगे जिम्मेदार
ईएसपीएनक्रिकइंफो से खास बातचीत में शास्त्री ने कहा कि, सेलेक्शन मीटिंग को लाइव देखना मेरा सपना है. क्या आप बॉक्स ऑफिस की कल्पना कर सकते हैं जब सेलेक्शन मीटिंग को लाइव दिखाया जाएगा. अगर आपको सेलेक्शन प्रक्रिया में पारदर्शिता चाहिए तो आपको ब्रॉडकास्ट राइट्स बेचने होंगे. सेलेक्टर्स को इसके बाद 5 बार गुना ज्यादा पैसे मिलेंगे.
बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास सेलेक्शन कमेटी के अन्तरिम चेयरमैन हैं. क्योंकि इसी साल चेतन शर्मा बर्खास्त कर दिया गया था.
रवि शास्त्री ने इसके अलावा लेफ्ट हैंड और राइट हैंड बैटर्स के मिक्स कॉम्बिनेशन की भी बात की. शास्त्री ने कहा कि, जैसे एक टीम में लेफ्ट हैंड गेंदबाज होता है, वैसे ही टीम में अगर लेफ्ट हैंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन की बैटिंग होगी तो टीम को फायदा होगा. शास्त्री ने यहां चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का उदाहरण दिया और कहा कि, दोनों टीमों में ऐसा कॉम्बिनेशन है इसलिए दोनों टीमें कामयाब है.
ये भी पढ़ें:
59 रन पर ऑल आउट हुई राजस्थान तो कोहली ने लिए मजे, कहा- 'मैं गेंदबाजी करता तो 40 भी नहीं बनते', VIDEO
चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तैयार