रोहित-कोहली को केवल वनडे और टेस्ट खिलाओ, T20 की टीम इंडिया में इन नौजवानों को दो मौका: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे देखना चाहिए.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे देखना चाहिए. उसे युवा चेहरों को मौका देना चाहिए. टीम इंडिया के कोच रह चुके शास्त्री का मानना है कि रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को केवल टेस्ट और वनडे पर ही ध्यान देना चाहिए. टी20 जैसे फॉर्मेट के लिए करंट फॉर्म के आधार पर खिलाड़ियों का चयन होना चाहिए. हालिया समय में विराट, रोहित, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में जूझना पड़ा है. बाकी टीमें जिस अंदाज में खेल रही है उसकी तुलना में भारत की अप्रॉच धीमी लगती है. इस वजह से नए खिलाड़ियों को मौका देने की वकालत काफी समय से हो रही है.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में जब शास्त्री से पूछा गया कि क्या यशस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में लेना चाहिए तब उन्होंने जवाब में कहा, 'अब जो सबसे पहली टी20 सीरीज होगी उसमें इन लड़कों को खिलाओ, इनको मौका दो. उन्हें अभी से इन युवाओं को तैयार करना चाहिए. रोहित और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके हैं. आपको पता है कि उनका खेल कैसा है. मैं उस दिशा में जाऊंगा जहां आईपीएल में अच्छा करने वालों को मौका मिले जबकि विराट और रोहित जैसे खिलाड़ी वनडे व टेस्ट के लिए तैयार रहे. इस तरह के अनुभव के साथ आपको टेस्ट क्रिकेट की तरफ जाना चाहिए. वैसे भी काफी क्रिकेट हो रहा है तो वे भविष्य की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ताजा रहेंगे.'

 

'करंट फॉर्म से हो टी20 में सेलेक्शन'


शास्त्री ने कहा कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 टीम में सेलेक्शन करंट फॉर्म के हिसाब से होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक साल काफी लंबा समय होता है. खिलाड़ी फॉर्म में हो सकते हैं और फॉर्म जा भी सकती है. आप उस समय सबसे अच्छे खिलाड़ियों को चुनते हैं. अनुभव और फिटनेस जैसी फैक्टर काम करते हैं. कौन उस समय फॉर्म में हैं, कौन लगातार रन बना रहा है, किसने रन बनाए हैं और कहां बनाए हैं. यह सब देखा जाता है.' उन्होंने यह बात इस संदर्भ में कही कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टीम में विराट, रोहित और राहुल जैसे खिलाड़ियों को डायरेक्ट एंट्री मिली जबकि कई दूसरे खिलाड़ी इनसे बेहतर खेल रहे थे.

 

शास्त्री का मानना है कि बैटिंग लाइन अप में हरेक पॉजीशन के लिए स्पेशलिस्ट खिलाड़ी होना चाहिए. किसी भी खिलाड़ी को अनजान रोल नहीं दिया जाना चाहिए. साथ ही टीम में दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का अच्छा मिश्रण होना चाहिए. टीम में सही काम के लिए सही खिलाड़ी होना चाहिए. ऐसा नहीं कि कोई खिलाड़ी आईपीएल में तीन या चार नंबर पर खेलता है लेकिन भारत के लिए खेलने पर उसे छठे नंबर या ओपनिंग में उतार दिया जाए. 

 

ये भी पढ़ें
रवि शास्त्री का बड़ा बयान, सेलेक्शन मीटिंग का लाइव ब्रॉडकास्ट करवाओ, 5 गुना ज्यादा पैसे...
चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही नेट बॉलर ने डुबोया, कोच बोले- आज तक है उसे नहीं ले पाने का मलाल, मोटी रकम देने को थे तैयार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share