चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में जगह मिलते ही मैदान में उतरे रवींद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी के लिए शुरू किया अभ्यास, जानें ऋषभ पंत से कब होगा मुकाबला ?

Ravindra Jadeja : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया और उनका मुकाबला ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम से होगा.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

रवीन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत

रवीन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत

Story Highlights:

Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा की रणजी में वापसी

Ravindra Jadeja : सौराष्ट्र से खेलेंगे रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja : दिल्ली से होगा जडेजा की टीम का मुकाबला

Ravindra Jadeja : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वनडे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने मैदान में कदम रख दिया है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटने के बाद जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का फैसला किया और वह सौराष्ट्र के मैदान में प्रैक्टिस करने आए, जिसकी जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने दी. 

रवीन्द्र जडेजा ने शुरू किया अभ्यास 


स्पोर्ट्स तक से बातचीत में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने बताया कि रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला कर लिया है. इसके लिए जडेजा सौराष्ट्र की टीम से जुड़ चुके हैं और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. ऐसे में जडेजा अब ऋषभ पंत वाली टीम के सामने कब मैदान में खेलने उतरेंगे इसकी जानकारी भी पहली ही सामने आ रखी है. 


ऋषभ पंत वाली टीम से होगा मुकाबला 


रवींद्र जडेजा ने जहां रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी सीजन के दूसरे लेग का मुकाबला राजकोट के मैदान में 23 जनवरी से शुरू होगा. इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों और फैंस की नजरें होंगी. 


रोहित शर्मा की भी रणजी में वापसी 


वहीं जडेजा और पंत के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी रणजी ट्रॉफी में उतरने का मन बना लिया है. वह घरेलू क्रिकेट खेलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई की टीम से 23 जनवरी को रणजी ट्रॉफी मैच खेलें उतरेंगे. जिससे वह साल 2015 के बाद पहली बार भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का कोई मुकाबला खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने में रोहित व अगरकर को क्यों हुई ढाई घंटे की देरी, दो बड़े कारण आए सामने, जानिए मीटिंग में गंभीर के साथ क्या हई बहस ?

Indian Squad: यशस्वी जायसवाल को बिना कोई वनडे खेले कैसे चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जगह, रोहित शर्मा ने बताई राज की बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share