बिग बैश टीम को चैंपियन बनाने वाले ल्यूक विलियम्स बने WPL RCB के हेड कोच, सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई थी मांधना की सेना

WPL के पहले सीजन में फेल रहने के बाद RCB की महिला टीम ने ल्यूक विलियम्स को अपना नया कोच बनाया है. ल्यूक बिग बैश लीग में टीम को चैंपियन बना चुके हैं.

Profile

SportsTak

ल्यूक विलियम्स को बड़ी जिम्मेदारी

ल्यूक विलियम्स को बड़ी जिम्मेदारी

Highlights:

ल्यूक विलियम्स को RCB ने बड़ी जिम्मेदारी दी हैल्यूक बिग बैश टीम को चैंपियन बना चुके हैंमांधना की कप्तानी में टीम 5वें पायदान पर रही थी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वीमेंस प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक विलियम्स को नियुक्त किया है. एडिलेड में जन्मे 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है. एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच के रूप में विलियम्स 4 सीजन तक इस टीम के साथ रहे और दो बार रनरअप रहने के बाद वो टीम को साल 2022-23 सीजन में चैंपियन बनाने में कामयाब रहे.

 

टीमों को सफल बना चुके हैं विलियम्स

 

साउदर्न ब्रेव के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़े ल्यूक टीम को पहली बार महिला हंड्रेंड चैंपियनशिप खिताब जीत दिलाने में भी कामयाब रहे थे. यही नहीं, उन्होंने महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (50 ओवर) में साउथ ऑस्ट्रेलियन स्कॉर्पियन्स के साथ चार साल बिताए और उन्हें दो मौकों पर उपविजेता बनाया. वहीं वो इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम के मुख्य कोच थे.

 

इस मौके पर डियाजियो इंडिया के चीफ कमर्शियल अधिकारी और आरसीबी के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा ने कहा, "मैं ल्यूक विलियम्स का हार्दिक स्वागत करता हूं. उनके नेतृत्व के साथ, हमारा लक्ष्य है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को और ऊपर लेकर जाना. हम अपने फैंस और सपोर्ट स्टाफ को गौरवान्वित करना चाहते हैं.''

 

हर खिलाड़ी के साथ काम करने के लिए हूं तैयार: विलियम्स

 

वहीं इस जिम्मेदारी के बाद ल्यूक विलियम्स ने कहा कि, “मैं आरसीबी के साथ यह मौका मिलने पर काफी ज्यादा रोमांचित हूं और वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए टीम की तैयारी शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैं एक ऐसे टीम ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं जिसमें भारत और दुनिया की कई खिलाड़ी शामिल होंगी. हम अपने खेल से अपनी फैन बेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहेंगे.

 

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम एक मजबूत टीम की तलाश में है. क्योंकि पहले ही सीजन में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और 6 टीमों के बीच टीम 5वें पायदान पर रही थी. स्मृति मांधना की कप्तानी में टीम सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई थी.

 

ये भी पढ़ें:

World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार

'लोगों ने मुझे कहा था तुम गलत कर रहे हो', ODI WC से पहले विराट कोहली का बड़ा खुलासा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share