भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल ऑक्‍शन में सुमित कुमार को एक करोड़ रुपये में खरीदा था. सुमित हार्दिक पंड्या के फैन हैं, वो उनकी तरह परफॉर्मेंस करना चाहते हैं. 

Profile

किरण सिंह

स‍ुमित कुमार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीदा

स‍ुमित कुमार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीदा

Highlights:

स‍ुमित कुमार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने खरीदा

ऑक्‍शन वाले दिन नर्वस थे सुमित

बोली लगने के बाद घर पर बना जमकर जश्‍न

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑलराउंडर सुमित कुमार (sumit kumar) उस रात को शायद ही कभी भूल पाए, जब उनके घर के दरवाजे में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे. कोसों दूर से भी लोग रात उनके घर पहुंचे. घर के बाहर ढोल बज रहे थे. जश्‍न मनाया जा रहा था तो घर के अंदर सभी लोग बधाई दे रहे थे. उस रात घड़ी में कब एक बज गया, किसी को मालूम ही नहीं चला. वो तारीख 19 दिसंबर थी, जब सुमित को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2024 ऑक्‍शन में एक करोड़ रुपये में खरीदा. 

 

अनकैप्‍ड सुमित के लिए कई फ्रेंचाइजियों ने बोली लगाई. ऑक्‍शन में उनकी काफी डिमांड थी. जब उनके नाम पर बोली लगनी शुरू हुई तो परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, जबकि बोली लगने से थोड़ी देर पहले तक वो ये सोचकर नर्वस थे कि अगर उन्‍हें किसी ने नहीं खरीदा तो..., उनसे ज्‍यादा उनके मम्‍मी-पापा नर्वस थे, मगर एक करोड़ में बिकने के बाद तो घर में जश्‍न शुरू हुआ. स्‍पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्‍यू में सुमित‍ ने उस यादगार रात की कहानी बताई. 

 

 

 

घर पर जमकर जश्‍न

हरियाणा की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले सुमित ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑक्‍शन से कुछ दिन पहले अपनी टीम को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाया था. वो प्‍लेयर ऑफ मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.  सुमित ने बताया कि ऑक्‍शन वाले दिन वो सुबह से टीवी के सामने थे.  वो काफी नर्वस थे, मगर उनसे ज्‍यादा नर्वस उनका परिवार था, क्‍योंकि उन्‍होंने उनका पूरा सफर देखा.  सुमित ने बताया कि एक करोड़ की बोली लगने के बाद दोस्‍त, जानकार रात में 50- 60 किमी दूर से घर आ गए. करीब 100-150 लोग उस रात घर के बाहर जश्‍न मना रहे थे.

 

गांगुली से मैसेज पर बात

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑलराउंडर ने कहा कि वो रिकी पॉन्टिंग, सौरव गांगुली, ऋषभ पंत के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए काफी उत्‍साहित हैं. बोली लगने के बाद उनकी सौरव गांगुली से मैसेज पर बात हुई. गांगुली ने उन्‍हें रोल के बारे बताया कि वो उस पर काम करें. सुमित ने बताया कि हार्दिक पंड्या उनकी प्रेरणा हैं और वो उनके जैसा बनना चाहते हैं. उनके जैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं. उनका कहना है कि उनका ध्‍यान पैसों पर नहीं, बल्कि चांस पर हैं. वो अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Video : बाबर आजम के होश उड़ाकर कमिंस ने उन्हें कैसे किया क्लीन बोल्ड, कहा - ड्रीम बॉल...

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share