रोहित शर्मा के पिता बनने के बाद अब ये धाकड़ ओपनर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर, जानिए क्या है मामला ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड की टीम भी अपने घर में इंग्लैंड के सामने टेस्ट सीरीज हार चुकी है और उसे तीसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा.

Profile

Shubham Pandey

एडिलेड का मैदान

एडिलेड का मैदान

Highlights:

एडिलेड में टीम इंडिया को मिली हार

1-1 से बराबरी पर सीरीज

न्यूजीलैंड को भी लगा झटका

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. इसके बाद रोहित ने दूसरे एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान वापसी की तो टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामन करना पड़ा. टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट मैच जहां 14 नवंबर से ब्रिसबेन के मैदान में खेलना है. वहीं इंग्लैंड की टीम का सामना न्यूजीलैंड भी अपने घर में कर रही है. जिसमें सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड को झटका लगा और उनके ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पहली बार पिता बनने के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. 

डेवोन कॉनवे हुए बाहर 


दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 14 दिसंबर से ही हैमिल्टन के मैदान में खेला जाना है. लेकिन डेवोन कॉनवे इस टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे. जिसकी जानकारी न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने देते हुए कहा, 

इस तरह के माहौल में परिवार सबसे पहले आता है. हम सभी डेव और उनकी पत्नी किम के पहले बच्चे के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित हैं.उनकी जगह हमने मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया है. वह टीम के साथ भारत दौरे पर थे और उन्होंने प्लंकेट शील्ड में 276 रन बनाकर वापसी की है. 


क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी न्यूजीलैंड 


वहीं न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो डेवोन कॉनवे की जगह हैमिल्टन में होने वाले टेस्ट मैच के दौरान वी यंग ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि मार्क चैपमैन को टेस्ट टीम से जोड़ा गया है. न्यूजीलैंड की टीम अपने घर में इंग्लैंड के सामने पहले दो टेस्ट मैच हारने के साथ सीरीज गंवा चुकी है. जिससे इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड क उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया. अब कीवी टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामे जीत दर्ज करके क्लीन स्वीप बचाना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : भारत की हार के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी उठे सवाल, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने कहा - उनको सिर्फ 8 से 9 महीने में...

Exclusive, IND vs AUS : रोहित शर्मा को एडिलेड की हार के बाद क्या फिर से करनी चाहिए ओपनिंग? सुनील गावस्कर ने कहा - केएल राहुल को अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share