रोहित शर्मा ने IPL 2024 के बीच किया बड़ा खुलासा, कहा- किसी ने मेरी मदद नहीं की, मुझे शक होने लगा कि क्या मैं यहां...

Rohit Sharma: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया कि उन्‍हें करियर के शुरुआती दौर में खुद पर शक होने लगा था. वो खुद से सवाल पूछने लगे थे.

Profile

किरण सिंह

रोहित शर्मा का कहना है कि उन्‍होंने अपने करियर में अच्‍छे से ज्‍यादा बुूरा समय देखा है

रोहित शर्मा का कहना है कि उन्‍होंने अपने करियर में अच्‍छे से ज्‍यादा बुूरा समय देखा है

Highlights:

रोहित शर्मा का कहना है कि सफलता में किस्‍मत भी मायने रखती है

रोहित शर्मा के जिंदगी के चैलेंज पर बात की

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है, मगर उनके करियर में एक वक्‍त ऐसा भी आया था, जब उन्‍हें खुद पर शक होने लगा था. उनकी जिंदगी में काफी परेशानी आ गई थी. वो करियर के नाजुक दौर पर थे और उस वक्‍त किसी ने उनकी मदद नहीं की. Dubai Eye 103.8 को दिए एक इंटरव्‍यू में रोहित ने अपने 17 साल के इंटरनेशनल करियर पर खुलकर बात की. 

 

उन्‍होंने करियर के शुरुआती दौर के संघर्ष, उतार- चढ़ाव पर बात करते हुए कहा कि उन्‍होंने अच्‍छे से ज्‍यादा बुरा समय देखा और उस बुरे समय से उन्‍होंने काफी कुछ सीखा. रोहित का कहना है कि सफलता में कड़ी मेहनत के अलावा किस्‍मत भी मायने रखती है और किस्‍मत एक रोल निभाती है. भारतीय कप्‍तान ने कहा-

 

मैंने अपनी जिंदगी में अच्‍छे से ज्‍यादा खराब समय देखा है, मैंने अतीत में जो बुरा समय देखा, उसी वजह से मैं आज ऐसा शख्‍स हूं और ये अलग तरीके से खेल में मेरी मदद करता है.

 

रोहित को खुद पर होने लगा था शक

 

रोहित ने कहा कि जब आप बहुत ज्‍यादा खराब समय देखते हैं तो आप बहुत अलग तरह के इंसान बन जाते हैं. रोहित ने बताया कि जब उनका करियर शुरू हुआ था तो उन्‍होंने टीम में अपना बहुत ज्‍यादा इम्‍पैक्‍ट नहीं देखा. उन्‍होंने कहा-

 

वो बहुत मुश्किल था. मुझे खुद पर शक होने लगा था. मैं खुद से सवाल पूछा लगा था कि क्‍या मैं यहां के लायक हूं या नहीं. उस वक्‍त इसमें किसी से मेरी सही से मदद नहीं की.


रोहित ने कहा कि उन्‍हें ये समझ नहीं आ रहा था कि उन्‍हें अपनी जिंदगी से क्‍या चाहिए, उन्‍हें इस खेल से क्‍या चाहिए, जिसे वो बहुत ज्‍यादा प्‍यार करते हैं. भारतीय कप्‍तान ने कहा कि सफर की बात करें तो ये काफी शानदार रहा. 17 साल हो गए हैं और अभी भी उन्‍हें उम्‍मीद है कि वो अगले कुछ साल खेलेंगे और वर्ल्‍ड क्रिकेट पर छाप छोड़ेंगे.  

 

ये भी पढ़ें- 

Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात, मैंने- मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा, लेकिन अच्छे लोगों के साथ...

बड़ी खबर: रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर किया बड़ा इशारा, कहा- क्रिकेट में अब...

IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share