Virat Kohli-Rohit Sharma : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसके बाद अब इन दोनों खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की भी चर्चा जारी है. इस बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके अमित मिश्रा ने दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दे दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित-विराट कब लेंगे संन्यास ?
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर अमित मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मुझे लगता है अगले दो से तीन साल में संन्यास लेंगे और साल 2027 वर्ल्ड कप खेलना उनका कठिन नजर आ रहा है. उनके अंदर तीन से चार साल का क्रिकेट अभी बाकी है. लेकिन भारत के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है. वो रिटायर रहने के बाद आईपीएल में खेलते रहेंगे.अब उनकी जगह कौन आएगा ये बात देखनी होगी. एक खिलाड़ी 37 साल का हो चुका है और दूसरा 36 साल का है. अगले दो साल में 38-39 साल के होंगे और क्रिकेटर अधिकतम 40 साल तक खेल सकता है.
वनडे और टेस्ट ही खेलेंगे रोहित-विराट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह 37 साल के हो चुके हैं. जबकि विराट कोहली अभी 36 साल के हैं.टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित 40 तो कोहली 39 साल के हो चुके होंगे. अब देखना होगा कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला कब खेलते हैं. फिलहाल रोहित और विराट टीम इंडिया के लिए टेस्ट व वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT