व्हाइटबॉल क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरैन रैना (Suresh Raina) का नाम शूमार है. अपने करियर में कई मौकों पर इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया को हार से बचाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी चिन्ना थाला ने कई अहम पारियां खेली हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा रैना को ऑल टाइम का बेस्ट फील्डर भी कहा जाता है. रैना ने कई धांसू कैच और टीम के लिए कई रन भी बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से 3 साल पहले रिटायर होने वाले रैना में अभी भी क्रिकेट बचा है.
ADVERTISEMENT
रैना की टीम ने जीता खिताब
सुरेश रैना ने हाल ही में कन्नड़ चलनचित्र कप में हिस्सा लिया. दो दिन के इस टूर्नामेंट में कन्नड़ फील्म के कई सितारों ने हिस्सा लिया है. टेलीविजन इंडस्ट्री भी इस दौरान एक दूसरे के विरुद्ध खेल रही थी. हर 6 टीम में एक पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर खेल रहा था. और रैना इस दौरान गंगा वॉरियर्स की टीम का हिस्सा थे. टीम फाइनल में पहुंची और जीती भी.
रैना का धांसू कैच हुआ वायरल
इस मुकाबले में रैना एक पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर भी थे. इसी दौरान रैना ने ऐसा धांसू कैच पकड़ा की विरोधी टीम हैरान रह गई. विजयानगर पैट्रियट्स के बल्लेबाज को रैना ने बैक ऑफ द लेंथ डाली और बल्लेबाज इस गेंद को नहीं पढ़ पाया और सीधे रैना की तरफ कैच दे दिया. इस कैच को पकड़ने के लिए रैना ने छलांग लगाई और दोनों हाथ से कैच लपक लिया. इस कैच का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
सुरेश रैना ने सिर्फ गेंद के साथ ही कमाल नहीं किया बल्कि फाइनल में रैना ने बल्ले से भी तबाही मचाई और 29 गेंद पर 54 रन ठोक डाले. रैना ने 2 विकेट भी लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. सुरेश रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में रिटायरमेंट का ऐलान किया था. ठीक इसी दिन एमएस धोनी भी रिटायर हुए थे. साल 2022 में रैना ने हर फॉर्मेट में रिटायरमेंट का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें:
आर अश्विन का बैजबॉल पर बड़ा बयान, कहा- पिच की इज्जत करो, हर गेंद अटैक करोगे तो लड़खड़ा जाओगे
क्रिकेट का हैरतअंगेज आखिरी ओवर, जीत के लिए बनाने थे 4 रन, 6 गेंद में गिर गए 5 विकेट, देखिए Video