संजू सैमसन को क्यों किया जाता है इतना ज्यादा पसंद, सामने आई बड़ी वजह, करोड़ों रुपए...

संजू सैमसन के ट्रेनर ने अहम खुलासा किया है और कहा है कि, सैमसन अपनी आईपीएल सैलरी से डोमेस्टिक और युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में संजू सैमसन एक अलग लेवल के क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं. संजू भले ही टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं और न ही उन्हें उतने मौके मिल पाए हैं. लेकिन इसके बावजूद इस बल्लेबाज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. संजू आईपीएल फ्रेंचाइज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. संजू ने अब तक भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेले हैं जहां उन्होंने 66 की औसत के साथ कुल 330 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में भी उन्हें मौका मिला है लेकिन वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं.

 

2013 से राजस्थान के साथ हैं संजू


संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ साल 2013 में जुड़े थे और तब से वो टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.  साल 2022 में उनकी कमान में टीम फाइनल में पहुंची जहां उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इन सबके बीच अब संजू के ट्रेनर ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि, आईपीएल से संजू को 15 करोड़ रुपए मिलते हैं और वो इसमें से 2 करोड़ रुपए युवा और टैलेंटेड क्रिकेटर्स पर खर्च करते हैं.

 

ट्रेनर ने कहा कि, संजू को 15 करोड़ रुपए मिलते हैं. इसमें वो 2 करोड़ रुपए से डोमेस्टिक खिलाड़ी और बच्चों की मदद करते हैं. हर कोई चाहता है कि संजू एक प्लेयर के साथ एक इंसान के तौर पर भी सफल बने. और इसलिए उन्हें फैंस काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं.

 

ट्रेनर ने आगे कहा कि, संजू सैमसन के पास एक बार बड़ी फ्रेंचाइज की तरफ से ऑफर आया था लेकिन बल्लेबाज ने राजस्थान को छोड़ने से मना कर दिया.  संजू ने इस दौरान कहा था कि वो राजस्थान रॉयल्स को बड़ा बनाएंगे. उन्होंने आगे कहा था कि, वो अश्विन, चहल और प्रसिद्ध जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में एंट्री दिलाएंगे. उनके पास वो विजन है.

 

ये भी पढ़ें:

20 की उम्र में भारतीय गेंदबाज का कहर, 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर ले डाले पांच विकेट, 32 गेंदों में जीता टी-20 मैच

लॉर्ड्स नहीं बल्कि ब्रायन लारा इस मैदान पर करवाना चाहते हैं WTC का अगला फाइनल, कहा- 'मौसम माहौल बना देगा'


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share