शान मसूद ने बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर दी प्रतिक्रिया, बोले- मैं यह कहने वाला कौन होता हूं कि...

बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. पहले टेस्ट में उनके नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाया गया था. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है.

Profile

SportsTak

India's star batter Babar Azam in this frame

Babar Azam

Highlights:

बाबर आजम 2022 के आखिरी महीनों से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.

बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम में चुना गया है.

बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पाकिस्तान स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया था. पहले टेस्ट में उनके नाकाम रहने के बाद यह कदम उठाया गया था. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि बाबर को टेस्ट स्क्वॉड से बाहर होने से नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही होगा. उन्होंने बीबीसी स्टंप्ड कार्यक्रम में कहा, 'मुझे लगता है कि वह दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक है. मैं यह कहने वाला कौन होता हूं कि उसका भविष्य नहीं है. उसके पास टेस्ट क्रिकेट का महानतम बल्लेबाज बनने की हरेक खूबी है. वह हमेशा रैंकिंग में रहता है. कभीकभार लोगों को आराम चाहिए होता है.'

बाबर को हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम में चुना गया है. यह पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान की पहली वनडे सीरीज रहेगी. मसूद ने कहा कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान आराम के बाद बाबर एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस ब्रेक से उसे काफी फायदा होगा और वह काफी मजबूत बनकर लौटेगा. इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि कभी कभी आप बाहर हो जाएं और थोड़ी सांस लें. उसने काफी क्रिकेट खेला है और बहुत से हालात देख चुका है और वह पाकिस्तान के लिए हमेशा से मुख्य बल्लेबाज रहेगा.' 

बाबर 18 पारियों से नहीं लगा सके अर्धशतक

 

बाबर 2022 के आखिरी महीनों से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उनकी आखिरी टेस्ट फिफ्टी 18 पारियों पहले आई थी. पाकिस्तान की अगली टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ है जो दिसंबर में है. इसी टीम के खिलाफ उन्होंने पहली बार पाकिस्तान टीम की टेस्ट कप्तानी की थी. 

मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रमीज राजा के बचकाना बर्ताव को लेकर भी अपनी राय रखी. पाकिस्तानी कप्तान को पोस्ट मैच शो में अजीबोगरीब सवालों का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने बड़े सलीके से जवाब दिए थे. इस बारे में मसूद ने कहा, 'मेरे मन में कुछ भी बुरा नहीं है. मैं हमेशा से मीडिया के सामने खुली किताब रहा हूं और सबसे अच्छे तरीके से खुद को पेश किया है. लोगों के पास सवाल पूछने का अधिकार है और वे कैसे भी पूछ सकते हैं. मैं खुद की सबसे अच्छी छवि पेश करना चाहता हूं. मैं आलोचना को अच्छे से लेता हूं और बेकार बातों को छोड़ देता हूं.'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share