'जसप्रीत बुमराह फ्रैक्चर की कगार पर हैं', भारतीय गेंदबाज को लेकर टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस को चेतावनी

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने खेल के टॉप पर थे, मगर भारत इंग्लैंड में उन्हें उसी तरह की मुश्किल में डाल सकता

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह चोट से जूझ रहे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर हो गए थे चोटिल.

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने खेल के टॉप पर थे, मगर भारत इंग्लैंड में उन्हें उसी तरह की मुश्किल में डाल सकता, क्योंकि वह फ्रैक्चर की बॉर्डरलाइन  पर हैं. 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्‍ट में बुमराह चोटिल हो गए थे. वह करीब दो महीने से मैदान से दूर हैं, मगर अब वह रिकवरी की राह पर हैं और उनके आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करने की उम्मीद है. हालांकि  अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि वह कब तक मुंबई के लिए वापसी करेंगे. दो साल पहले भी कमर के निचले हिस्से में इसी तरह की चोट के कारण बुमराह का करीब एक साल बर्बाद हो गया था. हालांकि इसके बाद पहले से ज्‍यादा खतरनाक होकर लौटे हैं, लेकिन उन्हें चोट लगने का खतरा बना रहता है.


क्रिकइंफो के अनुसार बॉन्ड ने कहा-

मुझे ऐसा नहीं लगता.उन्होंने (2023) सर्जरी करवाई थी, लेकिन उन्होंने पूरी [ऑस्ट्रेलिया] टेस्ट सीरीज खेली, शानदार प्रदर्शन किया. दिन के आखिर में उन्होंने एक महीने में बहुत ज्‍यादा गेंदबाजी की. 

और यह टूटा नहीं है, उन्‍हें फ्रैक्चर नहीं हुआ है, वह फ्रैक्चर की बॉर्डरलाइन पर है, लेकिन भारत ने जो सीखा है, वह यह है कि अगर आप इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को देखें और वे भी यही करते हैं, तो उन्हें शायद वही परिणाम मिलेगा. 

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो उसने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके अगले मैच में मुंबई को गुजरात टाइटंस  ने 36 रन से हराया.

ये भी पढ़ें :-

राहुल द्रविड़ ने व्हीलचेयर में बैठकर किया पिच का इंस्पेक्शन तो संजय मांजरेकर हुए हैरान!, कहा - उनको ऐसा क्या हुआ है जो...

राजस्‍थान रॉयल्‍स को IPL 2025 में पहली जीत दिलाने वाले नीतीश राणा की जगह पर खतरा! 81 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद बोले- राहुल सर से पूछो कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share