शेन वॉर्न ने इस भारतीय पर लगाया 1000 विकेट लेने का दांव, मुरलीधरन को पीछे छोड़ बनाएगा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड!

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. क्रिकेट दुनिया के दो सफलत गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वॉर्न की गिनती की जाती है. मुरलीधरन के नाम टेस्‍ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल करने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है तो शेन वॉर्न के नाम इस प्रारूप में 709 शिकार हैं. इन दोनों की बराबरी करना ही किसी गेंदबाज के लिए सपनों सरीखा है. हालांकि अब शेन वॉर्न ने दो गेंदबाजों पर टेस्‍ट क्रिकेट में 1000 विकेट लेने का भरोसा जताया है. इनमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है. लेकिन ये काम कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल. इसका ये मतलब भी होगा कि जो भी गेंदबाज ऐसा करेगा वो न सिर्फ वॉर्न और मुरलीधरन को पीछे छोड़ेगा बल्कि एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बनाएगा. शेन वॉर्न ने उम्‍मीद जताई है कि भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्‍ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ये करिश्‍मा कर सकते हैं.

 

उम्‍मीद है, अश्विन और नाथन ले सकेंगे 1000 टेस्‍ट विकेट 
शेन वॉर्न ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स से बातचीत में कहा, मुझे उम्‍मीद है कि रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. क्‍योंकि जितना अधिक हम क्‍वालिटी स्पिन बॉलिंग देखेंगे उतना ही क्रिकेट दिलचस्‍प होगा. मुझे लगता है कि जब आप एक तेज गेंदबाज को तूफानी बॉलिंग करते देखते हैं और बल्‍लेबाज उस पर हावी होने की कोशिश करता है. और फिर आप एक बेहतरीन स्पिनर और बल्‍लेबाज के बीच की जंग देखते हैं तो ये काफी दिलचस्‍प लम्‍हे होते हैं. तो अगर हमें ये लम्‍हे देखने को मिलते हैं तो मुझे उम्‍मीद है कि अश्विन और नाथन 1000 टेस्‍ट विकेट ले सकते हैं. ये शानदार होगा.  

 

तीसरे नंबर पर जेम्‍स एंडरसन मौजूद 
टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा 800 विकेट मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर खुद शेन वॉर्न मौजूद हैं जिन्‍होंने 709 टेस्‍ट विकेट हासिल किए हैं. इसके बाद तीसरा नंबर एक तेज गेंदबाज का आता है. इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन 640 टेस्‍ट विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर हैं. जहां तक भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने की बात है तो अनिल कुंबले के नाम 619 विकेट दर्ज हैं. वैसे रविचंद्रन अश्विन और नाथन लायन को 1000 टेस्‍ट विकेट तक पहुंचने के लिए लंबा रास्‍ता तय करना है. अश्विन के नाम फिलहाल 430 विकेट दर्ज हैं तो नाथन लायन ने अभी तक 415 बल्‍लेबाजों को ही टेस्‍ट क्रिकेट में पवेलियन की राह दिखाई है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share