20 की उम्र में भारतीय गेंदबाज का कहर, 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन देकर ले डाले पांच विकेट, 32 गेंदों में जीता टी-20 मैच

महिला एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है और इंडिया ए ने अपने पहले मैच में ही हांकांग को 34 रन पर ढेर कर कमाल कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एसीसी महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 (ACC Emerging Asia Cup) की शुरुआत हो चुकी है और चौथे मैच में ही कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने दूसरे देशों को टीम इंडिया से सतर्क कर दिया है. भारत और हांगकांग के बीच मोंग कोक में मुकाबला खेला गया और टीम इंडिया ने 5.2 ओवरों में ही इस मुकाबले पर कब्जा कर लिया. पूरी हांगकांग की टीम सिर्फ 34 रन पर ढेर हो गई. इस तरह इंडिया ए ने 9 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया. जीत की हीरो श्रेयांका पाटिल रहीं. इस गेंदबाज ने 18 गेंद फेंके जिसमें एक ओवर मेडन डाल 2 रन देकर अकेले ही आधी टीम का सफाया कर दिया. भारत ने सिर्फ 32 गेंद पर ही मुकाबले पर कब्जा कर लिया.

 

 

 

16 रन के भीतर गिरे 10 विकेट


हांगकांग की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 14 रन से ज्यादा नहीं बना पाई. मारीको हिल ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए. इसके अलावा बाकी के 10 बल्लेबाजों ने मिलकर 16 रन बनाए. श्रेयांका पाटिल के अलावा तितास साधु को 1 विकेट, मन्नत कश्यप को 2 विकेट और पारश्वी चोपड़ा को 2 विकेट मिले. हांगकांग की खराब बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि, आधी टीम सिर्फ 24 रन पर ही पवेलियन लौट गई.

 

12 गेंदों पर श्रेयांका ने लिए 5 विकेट


श्रेयांका पाटिल ने मारीको हिल, मरीना लैंप्लो, मरयम बीबी, बेटी चैन, रुचिता वेंकटेशन को पवेलियन भेजा. भारत की जब बल्लेबाजी आई तो हांगकांग की गेंदबाज चान का मान ने टॉप क्लास ओपनर श्वेता सहरावत को अपनी जाल में फंसा लिया और 2 रन पर चलता किया. लेकिन उमा छेत्री और गोंगाडी तृषा ने टीम को  5.2 ओवरों में ही 38 रन ठोक जीत दिला दी. इस तरह इंडिया ए की टीम ने 88 गेंद रहते ही 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया की कमान श्वेता सहरावत के हाथों मे हैं.

 

अकेले आधी टीम पर भारी पड़ीं श्रेयांका


श्रेयांका पाटिल की गेंदें हांगकांग पर कहर बनकर टूटी. 18 गेंदों में से श्रेयांका ने 6 गेंदें मेडन डालीं. जबकि बाकी की 12 गेंदों पर उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए और 5 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक वाइड फेंका. बता दें कि हाल ही में वीमेंस प्रीमिययर लीग में श्रेयांका आरसीबी की तरफ से खेलती हुई नजर आईं थी. उन्होंने अपने पिता के अकेडमी से 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. श्रेयांका को उनकी बेस कीमत यानी की 10 लाख रुपए में आरसीबी ने टीम में शामिल किया था. पाटिल ने वीमेंस प्रीमियरर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंद पर 23 रन ठोके थे.

 

ये भी पढ़ें:

लॉर्ड्स नहीं बल्कि ब्रायन लारा इस मैदान पर करवाना चाहते हैं WTC का अगला फाइनल, कहा- 'मौसम माहौल बना देगा'

WTC फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, कहा- धोनी या फिर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाओ नया कोच

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share