Shreyas Iyer Central Contract : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जबसे श्रेयस अय्यर और इशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर किया है. तबसे दोनों खिलाड़ियों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. इशान किशन जहां अभी तक मैदान में नजर नहीं आए. वहीं अय्यर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में 95 रनों की बहुमूल्य पारी से मुंबई को 42वीं बार चैंपियन बना डाला. जिसके बाद अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई अभी इशान किशन तो नहीं लेकिन अय्यर के मामले में बड़ा यू-टर्न जल्द ले सकती है.
ADVERTISEMENT
अय्यर क्यों हुए थे बाहर ?
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के बाद अय्यर ने पीठ दर्द की समस्या बताई थी. इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच से मीडिया रिपोर्ट सामने आई कि अय्यर तो फिट हैं, लेकिन इसके बावजूद घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल नहीं खेलने और टेस्ट टीम इंडिया से दूरी बनाने के चलते उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि अभी तक अय्यर के मामले में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई कि उन्होंने क्यों आगे के टेस्ट मैच नहीं खेले. लेकिन सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद अय्यर ने घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में राज्य की टीम मुंबई के लिए सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला. जिससे बोर्ड अब उनसे खुश नजर आ रहा है.
अय्यर पर जल्द होगा फैसला ?
अय्यर को लेकर क्रिकबज में छपी खबर के अनुसार रणजी ट्रॉफी के दौरान वह बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आए. अब ऐसा माना जा रहा है कि अय्यर को दोबारा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया जा सकता है,. इस पर बीसीसीआई के एक सूत्र ने भी हामी भरते हुए बताया कि जल्द ही अय्यर के कॉन्ट्रेक्ट पर फैसला लिया जा सकता है और बातचीत जारी है. अय्यर अब आईपीएल 2024 के मैदान में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-