SMAT, Shreyas Iyer : आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर ने केकेआर की कप्तानी करते हुए हेड कोच चंदकांत पंडित के साथ ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके बाद केकेआर से उनके कप्तान श्रेयस अय्यर अलग हो गए और आईपीएल 2025 सीजन के लिए वह पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हो चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने जब मुंबई की टीम को अपनी कप्तानी में सैय्यद मुशातक अली टी20 ट्रॉफी टूर्नामेंट जिताया तो केकेआर और फाइनल में सामने खेलने वाली टीम मध्य प्रदेश की टीम के कोच चंद्रकांत पंडित को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
श्रेयस अय्यर ने क्या कहा ?
सैय्यद मुशातक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम को मुंबई ने पांच विकेट से हराया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित को लेकर कहा,
जब भी चंदू सर (चंद्रकांत पंडित) हमारे सामने आते हैं तो हम हार जाते थे. लेकिन आज हम जीत गए और उस टोटके को समाप्त कर दिया है.
अय्यर ने आगे अपनी मुंबई टीम को लेकर कहा,
अथर्व ने बढ़िया गेंदबाजी से हमारे लिए मंच तैयार किया और बाद में बाकी गेंदबाजों ने भी योगदान दिया. हम बाएं हाथ और दाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहते थे. मुझे लगता है कि वर्तमान में रहने और पॉजिटिव माइंडसेट के चलते इस टूर्नामेंट को जीत सके.
मुंबई बनी चैंपियन
श्रेयस अय्यर की बात करें तो एक ही साल में आईपीएल खिताब के बाद सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीतने वाले वह पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 174 रन बनाए थे. जिसमें पाटीदार ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्के से 81 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के लिए 35 गेंदों में सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और तीन छक्के से 48 रन बनाए. जबकि सूर्यांश शेडगे ने अंत में 15 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्के से 36 रन बनाकार धमाकेदार जीत दिला दी. मुंबई ने 17.5 ओवर में ही 180 रन बनाने से ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-