टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी पत्नी डोना के साथ कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में शुरुआत से ही विरोध जता रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने इस विरोध को और बड़ा करने का प्लान किया है. सौरव गांगुली इस मामले में बुधवार को कोलकाता की सड़कों पर उतरेंगे और रैली में हिस्सा लेंगे. आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता को उन्होंने 'भयानक' बताया है. गांगुली ने कहा कि वो अपराधियों को कड़ी सजा देना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे सौरव गांगुली
पूरे देशभर में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या को लेकर हंगामा हो रहा है जिसमें हर शख्स यही चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. बता दें कि सौरव गांगुली के साथ सड़क पर उनकी पत्नी और उनकी स्कूल की छात्राएं भी प्रदर्शन करेंगी. विरोध मार्च का आयोजन डोना गंगोपाध्याय के नृत्य विद्यालय दीक्षामंजरी द्वारा किया गया है. बताया गया है कि इस मार्च में डोना के सभी छात्र शामिल होंगे. जुलूस के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया है. दीक्षामंजरी के सभी छात्रों ने फैसला किया है कि वे इस शोक के माहौल में काले कपड़े पहनेंगे और सड़कों पर उतरेंगे. सूत्रों के मुताबिक पदयात्रा बुधवार शाम 7.30 बजे शुरू होगी. जुलूस बेहाला के बीरेन रॉय रोड पर सौरव के घर के सामने से शुरू होगा और जनकल्याण, जेम्स लॉन्ग सारणी होते हुए बेहाला ब्लाइंड स्कूल पहुंचेगा.
सौरव पहले भी इस मामले के विरोध में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना बेहद भयानक है. पूर्व दिग्गज ने अपराधियों के लिए सख्त सजा की भी मांग की. सोमवार को पूरे देश ने राखी मनाई लेकिन इस दौरान कई लोगों ने अपनी प्रोफाइनल पिक्चर को काला कर दिया. इसमें सौरव और डोना भी थीं. दोनों ने अपनी व्हॉट्सऐप डीपी को ब्लैक कर दिया.
ये भी पढ़ें