सूर्यकुमार कुमार (suryakumar yadav) क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं. उन्हें टखने में ग्रेड टू टियर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में गेंद को रोकते वक्त उनका टखना मुड़ गया था. वो अपने पैर पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे. जिसके बाद उन्हें कंधों पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्हें पूरी तरह से फिट होने में करीब एक महीने का वक्त लग जाएगा. वो अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए है, जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है.
ADVERTISEMENT
इस बीच वो लंदन में मस्ती करते हुए नजर आए. चोट के दर्द में सूर्या पत्नी देविशा के साथ लंदन में मस्ती कर रहे हैं. सूर्या और देविशा ने लंदन ट्रिप की अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीर शेयर की. जिसे सूर्या न्यूमेटिक वॉकर बूट पहनकर घूमते हुए दिखे. उन्होंने अपनी इस फोटो पर कहा कि थोड़ा वॉक तो बने.
टी20 सीरीज ड्रॉ
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार सूर्या अपने रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज में अपनी हार टालने में सफल रही थी. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. जिसके बाद दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता और सीरीज में बढ़त हासिल की, मगर तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत ने 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा दी थी.
पंड्या की ली थी जगह
तीसरा मैच जीतने के बाद सूर्या ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा था कि वो ठीक हैं और चल पा रहे हैं. सूर्या को हार्दिक पंड्या की जगह टी20 कप्तानी दी गई थी. दरअसल पंड्या को भी वनडे कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी.