सूर्यकुमार यादव की ग्रेड 2 टियर की चोट के साथ लंदन में मस्‍ती, एंकल सपोर्ट के साथ निकले घूमने तो बोले- थोड़ा तो...

साउथ अफ्रीका दौरे पर तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव का टखना मुड़ गया था. जिसके बाद वो लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं

Profile

किरण सिंह

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे

सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे

Highlights:

सूर्यकुमार यादव का टखना चोटिल है

साउथ अफ्रीका दौरे पर लगी थी चोट

न्यूमेटिक वॉकर बूट पहने दिखाई दिए सूर्या

सूर्यकुमार कुमार (suryakumar yadav) क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए हैं. उन्‍हें टखने में ग्रेड टू टियर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में गेंद को रोकते वक्‍त उनका टखना मुड़ गया था. वो अपने पैर पर भी खड़े नहीं हो पा रहे थे. जिसके बाद उन्हें कंधों पर मैदान से बाहर ले जाया गया. उन्‍हें पूरी तरह से फिट होने में करीब एक महीने का वक्‍त लग जाएगा. वो अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए है, जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है.

 

इस बीच वो लंदन में मस्‍ती करते हुए नजर आए. चोट के दर्द में सूर्या पत्‍नी देविशा के साथ लंदन में मस्‍ती कर रहे हैं. सूर्या और देविशा ने लंदन ट्रिप की अपनी कुछ खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की. जिसे सूर्या न्यूमेटिक वॉकर बूट पहनकर घूमते हुए दिखे. उन्‍होंने अपनी इस फोटो पर कहा कि थोड़ा वॉक तो बने.


टी20 सीरीज ड्रॉ

इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार सूर्या अपने रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे. सूर्या की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज में अपनी हार टालने में सफल रही थी. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. जिसके बाद दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता और सीरीज में बढ़त हासिल की, मगर तीसरा और आखिरी मुकाबला भारत ने 106 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा दी थी.

 

पंड्या की ली थी जगह

तीसरा मैच जीतने के बाद सूर्या ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा था कि वो ठीक हैं और चल पा रहे हैं. सूर्या को हार्दिक पंड्या की जगह टी20 कप्‍तानी दी गई थी. दरअसल पंड्या को भी वनडे कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी. 

 

ये भी पढ़ें:

मुंबई इंडियंस के विस्‍फोटक खिलाड़ी को कोच बनाएगा इंग्‍लैंड! टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने की तैयारी

हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर, मुंबई इंडियंस का कप्तान मिस कर सकता है आईपीएल के इतने मैच: रिपोर्ट

BBL: बिना पैड- ग्लव्स के मैदान पर उतरे हारिस रऊफ, अंपायर के सामने पहना हेलमेट, जानें पूरा मामला, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share