ICC Test Ranking: WTC फाइनल से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, टेस्ट रैंकिंग में बनी नंबर 1 टीम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बड़ा फायदा मिला. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टीम इंडिया ने नंबर 1 पायदान पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के अब कुल 121 पॉइंट्स हो चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 पॉइंट्स पर आ चुकी है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में धांसू प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. दोनों टीमों के बीच ये 4 मैचों की टेस्ट सीरीज थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में बड़ा फायदा मिला. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया को हटाकर टीम इंडिया ने नंबर 1 पायदान पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के अब कुल 121 पॉइंट्स हो चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 पॉइंट्स पर आ चुकी है. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में धांसू प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. दोनों टीमों के बीच ये 4 मैचों की टेस्ट सीरीज थी.

 

बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतकर ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाई थी. भारत को अब द ओवल में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है.

 

 

 

टी20 में भी नंबर 1 टीम


बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में भी पहुंची थी. और उस दौरान टीम ने न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेला था. लेकिन अंत में रोहित एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने आखिरी बार साल 2013 में धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.

 

आईसीसी की तरफ से लेटेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टी20 में भी नंबर 1 बन चुकी है. 267 पॉइंट के साथ भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड से आगे है. इंग्लैंड की टीम 267 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं अगर हम वनडे रैंकिंग की बात करें तो रोहित की टीम को काफी कुछ साबित करना होगा क्योंकि टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया वनडे रैंकिंग में 113 पॉइंट्स के साथ नंबर 1, न्यूजीलैंड नंबर 2 पर है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: कौन हैं नवीन उल हक जो विराट कोहली के अलावा इन खिलाड़ियों से भी ले चुके हैं पंगा

RCBvsLSG: विराट-गंभीर झगड़े पर हरभजन का बड़ा बयान, कहा-मैंने जो श्रीसंत के साथ किया उस पर मैं शर्मिंदा हूं, लेकिन विराट...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share