टेस्ट क्रिकेट को खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है क्योंकि इसमें खिलाड़ी को एक मैच में एक नहीं बल्कि दो बार खुद को साबित करने का मौका मिलता है. लेकिन इस फॉर्मेट में गेंद ज्यादा स्विंग होती है. गेंद व्हाइट से रेड हो जाती है और पेसर्स के अलावा स्पिनर्स का भी दबदबा होता है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी को खुद को साबित करने का लंबा समय तो मिलता है लेकिन इस दौरान उसे संयम दिखाकर टीम के लिए एक यादगार पारी खेलनी होती है.
ADVERTISEMENT
जब भी हम टेस्ट के बारे में सोचते हैं तो हमारे मन में धीमा क्रिकेट चलता है. लेकिन इस दौरान कुछ बल्लेबाज इस फॉर्मेट को भी वनडे और टी20 क्रिकेट की तरह खेलते हैं और अपने नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड करते हैं जिसे दुनिया हमेशा याद करती है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा ही रिकॉर्ड लेकर आए हैं जिसमें हम आपको बताएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में वो कौन से पांच बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज दोहरा शतक ठोका है.
5. ब्रेंडन मैक्कलम (186 गेंद) बनाम पाकिस्तान, 2014
ब्रेंडन मैक्कलम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र कीवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने देश के लिए सबसे तेज दोहरा शतक भी लगाया है. यह नवंबर 2014 में शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. मैक्कलम ने 186 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 188 गेंदों पर 21 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 202 रन बनाए थे. उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने मैच एक पारी और 80 रन से जीत लिया.
4. वीरेंद्र सहवाग (182 गेंद) बनाम पाकिस्तान, 2006
वीरेंद्र सहवाग वो बल्लेबाज रह चुके हैं कि जब वो खेलते थे तब उन्होंने टेस्ट को तेज क्रिकेट वाला फॉर्मेट बना दिया था. उनका एक दोहरा शतक जनवरी 2006 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. पाकिस्तान ने पहली पारी 679/7 पर घोषित की. सहवाग और राहुल द्रविड़ ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 76.5 ओवर में 410 रन जोड़े. सहवाग ने 186 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया और 247 गेंदों पर 47 चौकों और एक छक्के की मदद से 254 रन बनाए.
3. वीरेंद्र सहवाग (168 गेंद) बनाम श्रीलंका, 2009
वीरेंद्र सहवाग टेस्ट मैचों में 290 से ज्यादा के तीन स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 293 रन था जो उन्होंने दिसंबर 2009 में ब्रेबोर्न स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. उन्होंने 168 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था और 254 गेंदों पर 40 चौकों और सात छक्कों की मदद से 293 रन ठोके थे. सहवाग तिहरे शतक से चूक गए थे लेकिन भारत ने पारी और 24 रनों से मैच जीत लिया.
2. बेन स्टोक्स (163 गेंद) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016
बेन स्टोक्स आधुनिक क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. वे एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और किसी भी समय खेल की स्थिति बदल सकते हैं. स्टोक्स ने जनवरी 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 163 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था. स्टोक्स ने 198 गेंदों पर 30 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 258 रन बनाए थे.
1. नाथन एसल (153 गेंद) बनाम इंग्लैंड, 2002
पूर्व कीवी बल्लेबाज नाथन एसल के नाम टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2002 में क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ 153 गेंदों पर यह शतक बनाया था. एसल ने 168 गेंदों पर 222 रन बनाए, जिसमें 28 चौके और 11 छक्के शामिल थे. न्यूजीलैंड इस दौरान 550 रनों का पीछा कर रही थी. लेकिन टीम 451 रन पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड की टीम 98 रनों से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें: