भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 18 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी. वे जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकी टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें 2022 के बाद से खेलने का मौका नहीं मिला था. जसकरण 34 साल के हो चुके हैं और उनकी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही थी. वे 2021 में वनडे मुकाबले में लगातार छह छक्के ठोककर सुर्खियों में आए थे. इसके जरिए वे अमेरिका के पहले वनडे शतकवीर बने थे.
ADVERTISEMENT
जसकरण ने 2021 में पापुआ न्यूगिनी के खिलाफ 124 गेंद में नाबाद 173 रन की पारी खेली थी. इसमें चार चौके और 16 छक्के शामिल थे. जसकरण दूसरे ही क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में लगातार छह छक्के लगाए थे. उनके अलावा यह कमाल हर्शल गिब्स ने किया है. जसकरण ने वनडे में 30.64 की औसत के साथ 429 रन बनाए. एक शतकऔर एक अर्धशतक उनके नाम रहा. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.07 की औसत से 267 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा.
जसकरण ने संन्यास की जानकारी देते हुए क्या कहा
जसकरण ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि वे अभी फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलते रहेंगे लेकिन आने वाले समय में कोचिंग में नज़र आ सकते हैं. उन्होंने लिखा,
8 अगस्त 2024 मेरे क्रिकेट के सफर के एक शानदार अध्याय की समाप्ति की तारीख है. चार साल पहले मैंने अमेरिका के लिए दुबई में डेब्यू किया था, तब मेरे पिता स्टैंड्स से मैच देख रहे थे. आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं. मैं फ्रेंचाइज क्रिकेट कुछ समय के लिए खेलता रहूंगा लेकिन मेरा ध्यान अब क्रिकेट को वापस देने पर है. मैं अमेरिका युवा क्रिकेटर्स की मदद के लिए तैयार हूं और उनके खेलने के सपने को पूरा करना चाहता हूं.
जसकरण अमेरिकी टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइज का हिस्सा रहे हैं. यहां पर वे लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं.इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लुसिया स्टार्स का हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ओलिंपिक में पाकिस्तान ने जीते हैं तीन गोल्ड समेत 10 मेडल, जानिए किस खेल में किसने किया ये कारनामा
India Hockey Bronze: भारत के ब्रॉन्ज जीतते ही पीआर श्रीजेश ने चूमी धरती, जोड़े हाथ, भारतीय खिलाड़ियों और कोच ने कंधे पर उठाकर ठोका सलाम
ADVERTISEMENT