RCB के धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, 2 साल से टीम से नहीं मिला मौका, डेब्यू में मचाया था धमाल

Wanindu Hasaranga Test Retirement:श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Wanindu Hasaranga Test Retirement:श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ( Wanindu Hasaranga) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) को इस बारे में जानकारी दे दी है. वानिंदु हसरंगा ने टी20 और वनडे क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. श्रीलंका क्रिकेट ने उनके फैसले को स्वीकार कर लिया है. हसरंगा ने कुल चार टेस्ट खेले और इनमें चार विकेट लिए. साथ ही एक अर्धशतक भी उन्होंने लगाया. वे श्रीलंका के लिए 48 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में वे अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं. हसरंगा अभी लंका प्रीमियर लीग में बी-लव कैंडी टीम का हिस्सा हैं. इसके बाद वे एशिया कप में श्रीलंका की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.

 

26 साल के हसरंगा ने 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस फॉर्मेट में उनका आखिरी मैच अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ था. उनके दो टेस्ट साउथ अफ्रीका में हुए और दो श्रीलंका में. डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 171 रन देकर चार शिकार किए थे जो उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट प्रदर्शन रहा. साथ ही इस मुकाबले के बाद के तीन टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. टेस्ट में उनका इकलौता अर्धशतक भी डेब्यू मैच में ही आया था.

 

 

2 साल से श्रीलंका टेस्ट टीम से बाहर थे हसरंगा


पिछले दो साल से वे श्रीलंका की टेस्ट टीम से बाहर थे. हालांकि हाल ही में टेस्ट स्क्वॉड के कुछ कैंप में वे नज़र आए थे. इसके चलते उन्हें अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट छोड़नी पड़ी थी. बताया जाता है कि श्रीलंका क्रिकेट की ओर से हसरंगा को टेस्ट से संन्यास से रोकने की कोई कोशिश नहीं हुई. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डीसिल्वा ने हसरंगा के टेस्ट से संन्यास के फैसले पर कहा, 'हम उसके फैसले को स्वीकार करेंगे और भरोसा है कि हसरंगा आगे चलकर हमारे सफेद गेंद के कार्यक्रम का अहम हिस्सा होंगे.'

 

टी20 क्रिकेट में हसरंगा की काफी डिमांड


हसरंगा ने कुल 44 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें 102 विकेट लिए हैं. उनके नाम तीन फर्स्ट क्लास शतक और 19 अर्धशतक भी हैं. लेकिन टेस्ट के बजाए वनडे और टी20 में उन्हें ज्यादा कामयाबी मिली है. वनडे में वे 67 और टी20 इंटरनेशनल में 91 विकेट ले चुके हैं. दुनियाभर की टी20 लीग्स में उनकी डिमांड है. आईपीएल फ्रेंचाइज आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था. इसके अलावा वे पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियन प्रीमियर और इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते हैं. टी20 क्रिकेट में 208 विकेट वह अभी तक ले चुके हैं. वह गेंद के साथ ही बल्ले से भी उपयोगी साबित होते हैं. निचले क्रम में तेजी से रन जोड़ने की उनकी काबिलियत किसी से छुपी नहीं है.

 

ये भी पढ़ें

Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!

World Cup 2023 में खेलने को तैयार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, CSK को लग सकता है बड़ा झटका, जानें क्या है मामला?
कभी एक सैंडविच के लिए खेला क्रिकेट, अब 61 गेंदों में 118 रन ठोक इंग्लिश बैटर ने मचाई तबाही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share