ICC चैंपियंस ट्रॉफी से कैसे अलग है वनडे वर्ल्ड कप? फॉर्मेट, टीमें और प्राइज मनी को लेकर यहां जानें सारा अंतर

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप का फॉर्मेट एक जैसा ही है. बस वनडे वर्ल्ड कप 4 साल में होता है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ऐसा कुछ फिक्स नहीं है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

फाइनल जीतने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते विराट कोहली

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा अंतर नहीं है

चैंपियंस ट्रॉफी 8 टीमें और वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेली जाती है

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत साल 1998 में हुई थी. इस बीच कई बार ये टूर्नामेंट हुआ और कई बार नहीं हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण था वनडे वर्ल्ड कप. दोनों ही टूर्नामेंट के फॉर्मेट एक जैसे हैं. हालांकि फैंस की सबसे ज्यादा दिलचस्पी वनडे वर्ल्ड कप में रहती है. लेकिन बेहद कम लोगों को इन टूर्नामेंट्स के बीच का अंतर पता है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे वर्ल्ड कप में क्या अंतर है.

चैंपियंस ट्रॉफी vs वनडे वर्ल्ड कप

दोनों ही टूर्नामेंट का आयोजन आईसीसी करवाती है. वनडे वर्ल्ड कप 4 सालों में होता है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा कोई फिक्स समय नहीं है. हालांकि दोनों में ही 50 ओवरों का मैच होता है. पहले शुरुआती लीग मैच, फिर क्वार्टरफाइनल और फिर सेमीफाइनल के साथ फाइनल होते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 टीमें हिस्सा लेती हैं जबकि वनडे वर्ल्ड कप में पहले 14 और अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं. 

चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी एक छोटा टूर्नामेंट है. इसमें 8 टीमें हिस्सा लेती हैं और ये राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेला जाता है. साल 1998 में इसकी शुरुआत हुई थी और साल 2017 में आखिरी एडिशन खेला गया था. ऐसे में साल 2025 में एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है. इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. 

वनडे वर्ल्ड कप

वनडे वर्ल्ड कप को दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें पहले 14 टीमें तो अब 10 टीमें हिस्सा लेती हैं. साल 2023 इसका पिछले एडिशन था जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट 1975 में इंग्लैंड में शुरू हुआ और 1983 तक टेस्ट और काउंटी क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसकी मेजबानी की गई। बाद में यह इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के अधीन आ गया।

1987 में चीजें बदल गईं जब इसे “रिलायंस कप” के नाम से भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया गया। जैसा कि बताया गया है, आईसीसी द्वारा इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का सबसे अहम आयोजन माना जाता है।

प्राइज मनी

अगर हम पिछले दो एडिशन की बात करें तो साल 2017 में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विजेता टीमको 37 करोड़ रुपए दिए थे. वहीं साल 2013 में ये कीमत 17 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा अलग साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो ये 82.93 करोड़ रुपए थी.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 पर सबसे बड़ी खबर, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा इस टीम को अपने घरेलू मुकाबले खेलने होंगे बाहर, जानें कब होगा शेड्यूल का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share