विराट कोहली रेलवे के खिलाफ रणजी मैच खेलने के लिए तैयार हैं. कोहली 13 साल बाद डोमेस्टिक में उतर रहे हैं. इस बीच हर कोई उन्हें मैदान पर देखने के लिए उत्साहित है. विराट कोहली अपने होम ग्राउंड पर ये मुकाबला खेलेंगे जो उनके लिए बेहद बड़ी बातक है. कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पूरी तरह फ्लॉप रही थी. ऐसे में ये बल्लेबाज डोमेस्टिक में धांसू प्रदर्शन कर रनों के सूखे को खत्म करना चाहेगा. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो विराट कोहली ने 9 पारी में 190 रन ठोके और 8 बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रणजी में हिस्सा ले रहे हैं. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत का नाम शामिल है. ऐसे में कोहली ने भी वापसी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम के साथ विराट कोहली ने पहले दिन जमकर अभ्यास किया. इसके बाद उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी में पसीने बहाए. विराट ने इस दौरान बैकफुट पर कई गेंदें खेलीं.
इस नंबर पर विराट करेंगे बल्लेबाजी
विराट कोहली की रणजी में वापसी का असर इतना तगड़ा है कि बीसीसीआई भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग करेगी. इस मैच को जियो ऐप और वेबसाइट पर लाइव दिखाया जाएगा. इस दौरान विराट कोहली किस नंबर पर खेलेंगे, इसको लेकर टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने सबकुछ साफ कर दिया है. बडोनी ने पीटीआई से कहा कि विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने ये साफ कर दिया है. मैंने विराट भैया के साथ आईपीएल में खेला है. ऐसे में उनके साथ मैच खेलना गर्व की बात है.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड
मैच- 23, रन- 1547, शतक- 5
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ बनाया, जो 2007-08 सीजन के घरेलू मैदान पर दिल्ली का पहला मैच था. पहली पारी में वह 19 रन पर आउट हो गए थे, जिसमें दिल्ली सिर्फ 119 रन बना सकी थी. बदले में दिल्ली ने राजस्थान को 89 रन पर ढेर कर दिया था.
ADVERTISEMENT