रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया के भविष्य का 'कप्तान', पूर्व चयनकर्ता ने लिया बड़ा नाम

भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने बताया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन टीम इंडिया (Team India) के भविष्य का कप्तान बन सकता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया की वर्तमान में कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है. ऐसे में 36 साल के हो चुके रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी रहता है. जिस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने 26 साल के एक खिलाड़ी का नाम ले डाला है. जो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सलामी बल्लेबाज है. मोरे का मानना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) भविष्य में टीम इंडिया के लिए बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.

 

गायकवाड़ में कप्तानी की काबिलियत 


जियो सिनेमा से बात करते हुए किरण मोरे ने कहा कि मै गायकवाड़ के टेस्ट डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा हूं. गायकवाड़ और यशस्वी दोनों शानदार बल्लेबाज हैं. गायकवाड़ सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने की काबिलियत रखते हैं. वह भारत के भविष्य का कप्तान होने का माद्दा रखते हैं. गायकवाड़ के पास काबिलियत है और उनका स्वभाव भी शानदार है. धोनी के साथ खेलते हुए टीम को संभलाने और परिस्थितियों से निपटने की कला भी उन्होंने सीखी होगी. वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और कप्तानी करने में सक्षम हैं.

 

टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे गायकवाड़ 


सितंबर माह में पहली बार भारत की पुरुष और महिला टी20 टीम एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए चीन का दौरा करेगी. जिसके लिए गायकवाड़ को टी20 टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. हालांकि गायकवाड़ को एशियन गेम्स वाली टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनाने का मतलब है कि वह आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया से बाहर रहने वाले हैं. क्योंकि एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप के मैच एक ही समय पर खेले जाने हैं. इतना ही नहीं गायकवाड़ भारतीय घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टी20 और लिस्ट ए टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने पिछले साल अपनी कप्तानी में महाराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया था.  गायकवाड़ अब टीम इंडिया को अगर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल दिलाते हैं तो भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Team: कौन बनेगा टीम इंडिया का उपकप्तान? हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी से मिल रही कड़ी टक्कर

UAE vs NZ: 16वें नंबर की यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पीटकर किया धमाका, कीवी टीम को पहली बार मिली इस तरह की शिकस्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share