महिला क्रिकेट में पहली बार फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान किया गया है. इसके तहत 2022 से 2025 के बीच महिला क्रिकेट की सीरीज को लेकर घोषणा हुई है. भारतीय टीम इस अवधि में दो टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 मुकाबले खेलेगी. एफटीपी के तहत मई 2022 से अप्रैल 2025 तक के समय को कवर किया गया है. भारत एफटीपी के तहत श्रीलंका से तीन वनडे और तीन टी20 की सीरीज जून-जुलाई में खेल चुका है. भारत अब सितंबर में इंग्लैंड से तीन वनडे-तीन टी20 खेलेगा. फिर इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू जमीन पर पांच टी20 की सीरीज खेलेगा.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया दिसंबर 2023 में इंग्लैंड और जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच खेलेगी. ये दोनों मुकाबले भारत में ही होंगे. इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में भारत में एक टेस्ट खेला था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 1984 में भारत में टेस्ट खेला था. इसका मतलब है कि 39 साल बाद दोनों टीमें भारत में टेस्ट खेलेंगी. इंग्लैंड इस एफटीपी में सबसे ज्यादा पांच, ऑस्ट्रेलिया चार और दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट खेलेंगे.
भारत खेलेगा 7 घरेलू सीरीज
एफटीपी में भारत को कुल सात घरेलू सीरीज खेलनी है. इनमें से चार सीरीज 2023-24 के बीच होनी है जिसमें कुल 23 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. सितंबर 2023 में तीन वनडे और तीन टी20 के जरिए साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज से भारत की सीजन की शुरुआत होगी. इसके बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड को आना है. इसमें भी तीन वनडे-तीन टी20 होंगे. एक महीने के अंतराल के बाद इंग्लैंड की टी भारत आएगी और एक टेस्ट व तीन टी20 खेलेगी. यह सीरीज समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरा करना है जिसमें एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 रहेंगे. यह दौरा जनवरी 2021 में पूरा होगा.
टी20 एशिया कप की वापसी
एफटीपी में टी20 एशिया कप की भी वापसी हुई है. 2020 में कोरोना के चलते यह टूर्नामेंट नहीं हो पाया था. इस टूर्नामेंट के लिए अक्टूबर 2022 के पहले हाफ में जगह रखी गई है. हालांकि अभी मेजबान देश का ऐलान नहीं हुआ है. आखिरी बार 2018 में मलेशिया में एशिया कप हुआ था तब बांग्लादेश ने भारत को आखिरी गेंद पर हराया था.
फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसके बाद मार्च से मई का समय सभी टीमों के लिए खाली छोड़ा गया है. ऐसा महिला आईपीएल और हांग कांग में फेयरब्रेक इन्विटेशनल टी20 टूर्नामेंट के लिए किया गया है. जून 2023 में भारत को बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 खेलने के लिए जाना है.
ADVERTISEMENT