Worst T20 Record: बिना खाता खोले आउट हुए 7 बल्लेबाज तो 12 रन पर ढेर हो गई पूरी टीम, टी20 क्रिकेट में दूसरी बार दिखा इतना खराब प्रदर्शन

Worst T20 Record: जापान और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले में मंगोलिया की पूरी टीम सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई. ये टी20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

Profile

Neeraj Singh

कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाता जापान का विकेटकीपर

कैच पकड़ने के बाद जश्न मनाता जापान का विकेटकीपर

Highlights:

Worst T20 Record: मंगोलिया ने टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया है

Worst T20 Record: जापान के खिलाफ मंगोलिया की पूरी टीम सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई

टी20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें या तो बड़े रिकॉर्ड बनते हैं या फिर टीम इतना खराब प्रदर्शन करती है कि उसका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाता है. कुछ ऐसा ही जापान और मंगोलिया के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला जब मंगोलिया की पूरी टीम सिर्फ 12 रन पर ही ढेर हो गई. मंगोलिया की टीम जापान के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें कुछ ऐसा हुआ जिसने टी20 क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. जापान ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 217 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम सिर्फ 12 रन पर ढेर हो गई.

 

बिना खाता खोले आउट हुए 7 बल्लेबाज


मंगोलिया की तरफ से दोनों ओपनर्स यानी की मोहन विवेकानंदन और नम्सराय बात 0 और 2 पर चलते बने. इसके बाद तो बल्लेबाज क्रीज पर आते गए और वापस पवेलियन लौटते गए. इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट का मजाक बन रहा है. टीम की तरफ से 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. यानी की इन बल्लेबाजों को 1 रन बनाने में भी पसीन छूटने लगे. टीम की तरफ सबसे ज्यादा 4 रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम तुम सुम्या है. मंगोलिया की खराब बल्लेबाजी का ये नतीजा रहा कि टीम ने 8.2 ओवरों तक बल्लेबाजी की लेकिन 1.44 के रन रेट के साथ टीम सिर्फ 12 रन पर ऑलआउट हो गई.

 

जापान की तरफ से जिस एक खिलाड़ी ने आधी टीम को अकेले आउट किया वो काजुमा कैटो स्टैफर्ड थे. इस गेंदबाज ने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. इसके अलावा अब्दुल समद ने 2, बेंजामिन ने 1 और माकोतो ने 2 विकेट लिए.

 

जापान की पारी की बात करें तो टीम की ओपनिंग ज्यादा खास नहीं रही लेकिन सबाउरीश रविचंद्रन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने 39 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से कुल 69 रन ठोके. इसके अलावा कप्तान केंडल काडोवाकी फ्लेमिंग ने 32 रन, इब्राहिम ताकाहाशी ने 31 रन बनाए. मंगोलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट ज़ोजावखलान शुरेंटसेटसेग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

 

टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर


टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट के रिकॉर्ड्स की बात करें तो ये दूसरी सबसे कम स्कोर है. इससे पहले आइल ऑफ मैन स्पेन के खिलाफ सिर्फ 10 रन पर ढेर हो गई थी. साल 2023 में ये मुकाबला खेला गया था. वहीं अब दूसरे सबसे कम स्कोर पर मंगोलिया का नाम हो चुका है.

 

ये भी पढ़ें:

Sanju Samson: संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, कैच आउट विवाद, दिल्ली से हार के बाद राजस्थान के कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

Shakib Loses Cool: शाकिब अल हसन ने फैन की पकड़ी गर्दन, थप्पड़ मारने के लिए उठाया हाथ, किसी ने रिकॉर्ड कर ली पूरी VIDEO

DC vs RR: युजवेंद्र चहल ने हर गेंदबाज को पिलाया पानी, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share