Milkha Singh : भारतीय क्रिकेट स्टार और वर्ल्ड चैंपियन युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बड़ी मांग रखी. चंडीगढ़ में शनिवार को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) के कार्यक्रम में दिवंगत मिल्खा सिंह को याद करते हुए उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया. जिसमें चीफ गेस्ट के तौरपर मौजूद योगराज सिंह ने कहा कि मिल्खा सिंह को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SJFI) के आयोजन में योगराज ने मिल्खा सिंह के गोल्फर बेटे जीव मिल्खा सिंह को उनके पिता मिल्खा सिंह का 2022 गोल्ड मेडल सौंपा, प्रशस्ति पत्र दिया और स्टोल भी पहनाया. स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गोल्ड मेडल देने की शुरुआत साल 2018 से की थी. अभी तक SJFI टेनिस दिग्गज विजय अमृतराज, बैडमिंटन स्टार प्रकाश पादुकोण और क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर को गोल्ड मेडल से नवाज चुकी है.
पूरी दुनिया में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर दिवंगत फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने 1958 टोक्यो एशियन गेम्स और 1962 जकार्ता एशियाई खेलों को मिलाकर कुल चार गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे. जबकि साल 1960 रोम ओलिंपिक में 400 मीटर की दौड़ में चौथे स्थान पर रहने वाले वह पहले भारतीय एथलीट भी बने थे. उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार श्रेणी में चुना गया था.
मिल्खा सिंह को मिले भारत रत्न
SJFI के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवराज के पिता योगराज सिंह ने कहा कि मिल्खा सिंह एक महान खिलाड़ी थे. जबकि वह मेरे अच्छे दोस्त भी थे. जब मुझे भारतीय टीम से बाहर किया गया था तो उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया था. मिल्खा सिंह भारत रत्न के हकदार हैं. मालूम हो कि योगराज सिंह ने मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में उनके कोच की भूमिका निभाई थी.
जीव मिल्खा सिंह हुए इमोशनल
वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि वह आज काफी इमोशनल हैं. SJFI द्वारा पिता जी को दिए गए सम्मान को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं. कोविड के समय मैंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और मैं इतना निराश हो गया था कि मैंने गोल्फ छोड़ने का फैसला कर लिया था. बाद में मैंने अपना मन बदला और सोचा कि मैं खेलना जारी रखूंगा और उनके लिए जीतने की पूरी कोशिश करूंगा. बता दें कि जीव वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग के टॉप-100 में जगह बनाने वाले पहले भारतीय गोल्फर हैं.
अब पीटी उषा को भी करेंगे सम्मानित
इस कार्यक्रम में SJFI के सचिव प्रशांत केनी और कोषाध्यक्ष पार्थ चक्रवर्ती भी उपस्थित थे, जिसकी मेजबानी पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की. SJFI का एक और कार्यक्रम रविवार को नई दिल्ली में होगा जहां उड़न परी के नाम से फेमस पीटी उषा को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़े :-
ADVERTISEMENT