बाउंड्री के बाहर रखे किटबैग से टकराया खिलाड़ी, इसके बाद भी नहीं छोड़ा कैच, हैरान हो गए विराट! VIDEO वायरल

SMAT : राजस्थान के जगबीर हुड्डा ने बाउंड्री पर अविश्वसनीय कैच पकड़कर सबको हैरान किया, जिससे विराट की धमाकेदार पारी 69 रन पर थम गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

JAGBIR Hooda taking a catch

कैच लेने के दौरान जगबीर हुड्डा

Story Highlights:

विराट की पारी 69 रन पर समाप्त

बाउंड्री लाइन पर प्लेयर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के जारी सीजन में एक खिलाड़ी ने बेहतरीन कैच लेकर सभी का दिल जीत लिया. झारखंड से खेलने वाले विराट सिंह 69 रन पर खेल रहे थे, तभी उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने वाले जगबीर हुड्डा ने शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किटबैग की मदद से कैसे हुआ कैच ?

राजस्थान के खिलाफ मैच में झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. उसके लिए सलामी बल्लेबाज विराट सिंह आए और उन्होंने आकर्षक शॉट्स लगाए. पारी के 14वें ओवर में जब दीपक हुड्डा गेंदबाजी करने आए, तो उनकी चौथी गेंद पर विराट ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे अशोक शर्मा ने गेंद को कैच कर लिया. तभी वे बाउंड्री के बाहर जाने लगे, तो गेंद को हवा में उछाल दिया और बाहर रखे किट बैग से हल्की टक्कर के बाद संतुलन बनाते हुए दोबारा मैदान के अंदर आए और कैच को पूरा किया. उनके इस बेहतरीन कैच का वीडियो बीसीसीआई ने पोस्ट किया है.

विराट की पारी से झारखंड ने कितने रन बनाए ?

विराट सिंह की पारी इस शानदार कैच के साथ ही समाप्त हुई. उन्होंने 36 गेंद में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 69 रन बनाए. जबकि कुमार कुशाग्र ने 37 गेंद में 55 रन और रॉबिन मिंज ने भी 27 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 58 रन बनाए. इसके चलते झारखंड की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 215 रन का बड़ा टोटल बनाया. उनकी टीम पहले ही ग्रुप डी से सुपर लीग यान अगले राउंड में जगह बना चुकी है. अब राजस्थान को जीत के लिए 216 रन चेज करने होंगे.

ये भी पढ़ें :- 

 

विराट कोहली- रोहित शर्मा अब इस सीरीज में दिखेंगे एक साथ, जानें कब और किस टीम के खिलाफ होगा मैच

न्यूजीलैंड पर गिरी गाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले 4 खिलाड़ी बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share