शुभमन गिल की कप्तानी वाली वनडे टीम इंडिया जहां ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए दौरे पर जा चुकी है. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तहत पांच टेस्ट मैच खेलेगी. ऐसे में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने वाले मार्नस लाबुशेन ने पांच मैचों में चार शतक जड़कर एशेज सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है.
ADVERTISEMENT
लाबुशेन जून माह में हो गए थे बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार घर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. जून माह में होने वाली इस सीरीज के समय लाबुशेन फॉर्म में नहीं चल रहे थे तो उनको टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद लाबुशेन ने अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए जमकर मेहनत की और अब शतक पर शतक जड़ रहे हैं.
लाबुशेन ने जड़ा लगातार तीसरा शतक
लिस्ट ए मैचों में दो लगातार शतक जड़ने के बाद लाबुशेन ने अब क्वींसलैंड की कप्तानी करते हुए 197 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के से 159 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिससे क्वींसलैंड ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 228 रन के जवाब में दूसरे दिन के अंत तक छह विकेट पर 319 रन बनाकर 91 रन की लीड हासिल कर ली थी.
लाबुशेन को एशेज का इंतजार
लाबुशेन की बात करें तो उन्होंने बीते पांच मैचों की पांच पारियों मे चार शतक लगाए हैं. जिसमें दो 50-40 ओवर के मैच में तो दो रेड बॉल वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आए हैं. लाबुशेन अब अपनी फॉर्म साबित करके सलेक्टर्स का ध्यान खींचना चाहते हैं. जिससे वो घर पर होने वाली आगामी एशेज सीरीज में रनों का अंबार लगा सके. लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 58 टेस्ट मैचों में 46.19 की औसत से 4435 रन बना चुके हैं. एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 नवंबर से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
'रोहित-विराट के लिए सिर्फ एक फॉर्मेट खेलना मुश्किल',शेन वॉटसन ने क्यों कहा ऐसा ?
ADVERTISEMENT