कौन है जेम्स एंडरसन की पत्नी जो शादीशुदा होने के बावजूद खुद को 'विधवा' बताती हैं, वजह आई सामने

21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद 704 विकेट के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर पूरा हुआ. जानिए उनके परिवार में कौन-कौन हैं.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

जेम्स एंडरसन और डेनियला 2005 से शादीशुदा है.

जेम्स एंडरसन और डेनियला 2005 से शादीशुदा है.

Story Highlights:

जेम्स एंडरसन ने 2005 में मॉडल डेनियला से शादी की थी.

जेम्स एंडरसन और डेनियल की दो बेटियां लोला और रुबी हैं.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के साथ रिटायर हो गए. 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद 704 विकेट के साथ उनका इंटरनेशनल करियर पूरा हुआ. उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले और इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज रहे. उनके आखिरी टेस्ट के दौरान पत्नी डेनियला लॉयड और दोनों बेटियां स्टेडियम में मौजूद रहीं. मैच के पहले दिन उनकी बेटियों लोला रोज और रुबी लक्स ने बेल बजाकर मैच शुरू किया. जेम्स और डेनियला ने 2005 में शादी की थी. लेकिन सोशल मीडिया पर डेनियला खुद को विधवा बताती हैं. जानिए क्या है इसकी वजह.

 

डेनियला ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है, 'एक्स मॉडल, प्रजेंटर, क्रिकेट एंड गोल्फ विडो. दो खूबसूरत लड़कियों की मां.' उन्होंने खुद को क्रिकेट और गोल्फ विडो इसलिए लिखा क्योंकि वह अकेले ही परिवार को संभालती है. वह मजाकिया अंदाज में एंडरसन के क्रिकेट और गोल्फ से प्यार के चलते खुद को विधवा बताती है. कुछ साल पहले डेनियला ने कहा था कि जेम्स का शेड्यूल बहुत व्यस्त रहता है जिसकी वजह से बच्चों को उन्हें ही संभालना होता है. जब उन्होंने शादी के लिए हां भरी थी तब उन्हें पता नहीं था कि ऐसा होगा.

 

 

कौन हैं जेम्स एंडरसन की पत्नी डेनियला

 

डेनियला मॉडल रह चुकी हैं और न्यूयॉर्क, मिलान व पेरिस जैसे मशहूर फैशन शो में वॉक करती रही हैं. हालांकि शादी के बाद उनसे यह सब छूट गया. बताया जाता है कि डेनियला और जेम्स की मुलाकात 2004 में लंदन के एक क्लब में हुई थी. कुछ सालों तक डेटिंग के बाद दोनों ने 2005 में शादी कर ली थी. डेनियला ने घर की जिम्मेदारी संभालने को लेकर डेली मेल से कहा था,

 

मुझे निश्चित रूप से लगता है कि मैं सिंगल पैरेंट हूं. बहुत बुरा लगता है कि जब मैं बच्चों को पार्टी या किसी ऐसी जगह लेकर जाती हूं जहां पर बच्चे माता-पिता के साथ आते हैं. वहां पर लोला पूछती है कि डैडी कहां हैं. वह उस उम्र में जहां अगर वह (जेम्स) नहीं होते हैं तब वह काबू में नहीं आती. उसे क्रिकेट से नफरत है क्योंकि इसकी वजह से उसके पिता दूर रहते हैं.
 

 

ये भी पढ़ें

जेम्स एंडरसन को संन्यास लेने के कुछ मिनट बाद ही मिली नई नौकरी, अब ये काम करते नजर आएंगे

जेम्स एंडरसन ने बल्लेबाजी में बना दिया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे
21 साल का करियर, 188 टेस्ट में 704 विकेट, जेम्स एंडरसन ने रिकॉर्डों के माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर लिया संन्यास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share